दिल्ली में इस साल भी दिवाली पर नहीं जला पाएंगे पटाखे, मुख्यमंत्री ने जारी किया यह निर्देश

0
239

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बढ़ते प्रदूषण के ध्यान में रखते हुए इस साल भी दिल्ली में दीवाली के अवसर पर किसी भी तरह के पटाखे जलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है।


यह भी पढ़े –देश में घट रहा संक्रमण… लेकिन खतरा अभी भी बरकरार, 24 घंटे में मिले 27,176 नए मामले


इससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें।

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया है, पिछले तीन साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।


यह भी पढ़े –राजनीति बदलने का दम भरने वाली ‘आप’ ने धर्म और राष्ट्रवाद का चोला ओढ़ लिया, आम आदमी की समस्या ‘आपकी’ नहीं


गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं जिसमें से एक पटाखों पर प्रतिबंध लगाना शामिल है। पिछले तीन साले से राष्ट्रीय राजधानी में दीपावली पर पटाखों की बिक्री, उपयोग और स्टोर पर प्रतिबंध है। इस वर्ष भी पटाखों के बैन को जारी रखा गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

प्रदूषण को रोकने की पहल

बता दें कि अक्टूबर के महीने से ही दिल्ली का वातावरण प्रदूषित होने लगता है कि अगर दो साल पहले की तस्वीर को देखें या अगर याद को ताजा करें तो किस तरह से करीब महीने भर प्रदूषण का सामना करना पड़ा। सरकार ने उस हालात से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम को लागू किया। दिल्ली सरकार ने हाल ही में फैसला किया है जैसे जैसे वायू प्रदूषण बढ़ेगा उसके हिसाब से फैसले खुद ब खुद लागू होते जाएंगे।

व्यापारियों से की ये अपील

केजरीवाल ने अपने एक अन्य ट्वीट में व्यापारियों से अपील की है कि, पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें।


यह भी पढ़े –Untouchable in Islam: अरब में कहां से आ गए लाखों ‘वाल्मीकि’, जो अछूत भी हैं


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here