भूपेश बघेल का ज्योतिरादित्य पर तंज, कहा- एयर इंडिया और वह दोनों हैं ‘बिकाऊ’

0
519

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी कैबिनेट में नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार देने के बाद विपक्षी दलों की तरफ से उन्हें लगातार निशाने पर लेकर तंज कसा जा रहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को उन्हें ‘बिकाऊ’ करार दिया.

यह भी पढ़ें: यूपी पंचायत चुनाव ने न सिर्फ मुसलमानों का, बल्कि हिंदू ओबीसी का भी भविष्य तय कर दिया

‘ज्योतिरादित्य सिंधिया और एयर इंडिया दोनों ही बिकाऊ हैं’

भूपेश बघेल ने कहा कि, सरकार एयर इंडिया को बेचने जा रही है और उस मंत्रालय की कमान ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों में दी गई है. एयर इंडिया का लोगो ‘महाराजा’ है. ज्योतिरादित्य सिंधिया और एयर इंडिया दोनों ही बिकाऊ हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- एक की बोली लगने जा रही है और दूसरे को इसके बेचने का भार दिया गया है. गौरतलब है कि हाल में मोदी कैबिनेट का विस्तार किया गया है.

ज्योतिरादित्य को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की दी गई जिम्मेदारी

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला कैबिनेट विस्तार था. इसमें मध्य प्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया को पहली बार मंत्री बनाकर उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें:  सपा ने बनाई 15 जुलाई के प्रदर्शन के लिए खास रणनीति, 2022 के लिए रोडमैप हो रहा तैयार

इस कैबिनेट में 36 नए चेहरों के साथ कुल 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है, जबकि 7 मंत्रियों का प्रमोशन किया गया. इसके बाद अब मोदी कैबिनेट में मंत्रियों की कुल संख्या 78 हो गई है.

कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे ज्योतिरादित्य 

इससे पहले, ज्योतिरादित्य सिंधिया इससे पहले कांग्रेस का हाथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. उनके बीजेपी में शामिल होने और मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायकों को तोड़ने के बाद राज्य की कमलनाथ सरकार गिर गई थी.

यह भी पढ़ें:  मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, DA 17 से बढ़ाकर 28% किया

उसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य में नई सरकार बनी थी. उस वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी में अपनी अनदेखी का आरोप लगाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here