उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से 3 की मौत, कई लोग लापता

0
478

द लीडर हिंदी, देहरादून | उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम चार लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा रविवार देर रात हुआ.

उत्तराखंड के अधिकतर स्थानों पर तीन दिन से लगातार जारी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर शोक प्रकट किया और कहा, ‘‘जिलाधिकारी को राहत और बचाव कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं. ईश्वर से प्रभावितों की कुशलता की कामना करता हूं.”

यह भी पढ़े – दिल्ली, यूपी, बिहार समेत इन राज्यों ने कम की कोरोना से जुड़ी सख्ती, जानिए ?

उन्होंने बताया कि घटनास्थल के नजदीक कंकराडी गांव में भी मलबे में एक अन्य व्यक्ति के लापता होने की सूचना है. जिसकी तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

मलबे में लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल की टीम ने तत्काल बचाव और राहत अभियान शुरू कर ज्यादातर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here