गणेश स्थापना के मौक़े पर झड़प, गुजरात के वडोदरा में दो समुदाय के लोगों के बीच पथराव

0
149
ganesh utsav
ganesh utsav

The leader Hindi:  गुजरात के वडोदरा में गणेश प्रतिमा को स्थापना के लिए ले जाते समय 2 समुदायों के बीच झड़प हुई है। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई है। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के 13 लोगों को हिरासत में लिया है और FIR भी दर्ज कर ली है।

घटना वडोदरा के मांडवी के पास पानीगेट इलाके की है, जहां सोमवार को देर रात 11 से 12 बजे के बीच दोनों पक्ष उलझ गए। पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात कुछ लोग गणेश प्रतिमा को स्थापित करने के लिए ले जा रहे थे। इसी समय इन लोगों का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक शख्स ने दूसरे को पत्थर मार दिया।

एक पत्थर पास से निकल रहे दूसरे समुदाय के शख्स को लग गया, जिसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पथराव और भगदड़ देखा जा सकता है।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक, पथराव करने वाले आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग हैं। शहर के अन्य इलाकों में तनाव फैलने से रोकने के लिए पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी है।वडोदरा पुलिस में जॉइंट कमिश्नर चिराग कोरड़िया ने बताया, ‘गणपति का जुलूस निकाले जाने के दौरान दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया।

फिलहाल यहां स्थिति शांतिपूर्ण है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।’इस साल राम नवमी और हनुमान जयंती के मौके पर देश के कई हिस्सों में हिंसक घटनाएं हुईं। नई दिल्ली के जहांगीर पुरी में हनुमान जयंती पर दो गुटों के बीच झड़प हुई, वहीं राजस्थान, गुजरात, झारखंड, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में राम नवमी के मौके पर कई शहरों में हिंसा भड़की। कई मौकों पर पथराव और गोलीबारी की वारदात भी हुई, जिसमें कई लोग घायल भी हुए थे।

 

ये भी पढ़े: 

मुरादाबाद : घर में नमाज़ अदा करने पर दर्ज एफ़आईआर रद, जांच में नहीं मिला कोई सबूत