सियासी संकट में चिराग, कहा- परिवार ने पीठ में छुरा घोंपा… बीजेपी ने मंझधार में छोड़ा

द लीडर हिंदी, पटना। लोक जनशक्ति पार्टी दो गुटों में बंट गई है. पशुपति पारस और सांसदों की बगावत के बाद चिराग पासवान बैकफुट पर आ गए हैं और वर्चस्व की जंग लड़ रहे हैं. सियासी संकट में घिरे चिराग ने कहा कि, परिवार ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा है तो बीजेपी ने मंझधार में छोड़ दिया.

यह भी पढ़े: पंजाब कांग्रेस में कलह, सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे कैप्टन अमरिंदर

बीजेपी के किसी भी नेता ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया- चिराग

लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने एक इंटरव्यू में कहा कि, बीजेपी ने लगता है कि मेरा साथ छोड़ दिया है, क्योंकि बीजेपी के किसी भी नेता ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है. यह हमारे लिए दुख की बात है, क्योंकि मेरे पिता ने पूरे दिल से बीजेपी और प्रधानमंत्री का समर्थन किया था.

सभी मुद्दों पर हम सरकार के साथ थे- चिराग

राम मंदिर, सीएए से लेकर अनुच्छेद 370 हटाने और तीन तलाक के मुद्दे पर हम सरकार के साथ थे जबकि जेडीयू इन सभी मुद्दों पर उनके साथ नही थी. चिराग ने कहा कि, संकट की इस घड़ी में जब मुझे उनकी (बीजेपी) जरूरत थी और मुझे उम्मीद थी कि, वे कम से कम मेरा साथ देंगे, लेकिन किसी ने कोई संपर्क नहीं किया.

यह भी पढ़े:  ‘अपने आकाओं के इशारे पर सपाईयों का उत्पीड़न करने वाले अफसर बख्शे नहीं जाएंगे’-प्रोफेसर रामगोपाल

चिराग ने बीजेपी को याद दिलाई 2014 के चुनाव की बात

चिराग पासवान ने बीजेपी को याद दिलाया कि, इस बात को नहीं भूला जाना चाहिए कि, हमने 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का नाम घोषित किए जाने के बाद भी उनसे हाथ मिलाया था जबकि उनके पुराने साथी नीतीश कुमार ने उन्हें छोड़ दिया था.

बीजेपी ने संकट की घड़ी में हमें अकेला छोड़ा- चिराग

ऐसे में हमारे पिता और हमारे पासवान वोटर्स ही थे जिन्होंने उनका साथ दिया था. इसके बाद भी बीजेपी नेताओं ने हमें इस संकट की घड़ी में अकेला छोड़ दिया. पशुपति पारस को एलजेपी संसदीय दल का नेता चुने जाने को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने जिस तरह तुरंत सहमति दी है, उसे लेकर चिराग पासवान ने शनिवार को स्पीकर से मुलाकत की थी.

यह भी पढ़े:  पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में फेंक-फेंककर मारी गई बजट बुक, जिसमें लिखी थीं कुरान की आयतें

उन्होंने कहा कि, स्पीकर से मैंने कहा था कि, यह निर्णय लेने से पहले उन्हें कम से कम मुझसे बात करनी चाहिए थी. यहां तक ​​कि संसद की नियम पुस्तिका भी इसे बहुत स्पष्ट रूप से परिभाषित करती है, कि संसदीय दल के नेता को पार्टी द्वारा तय किया जाना है, सदस्यों द्वारा नहीं.

एलजेपी में हुई बगावत का बीजेपी को पता नहीं, ऐसा कैसे- चिराग

साथ ही चिराग ने कहा कि, इस बात पर भरोसा करना बेहद मुश्किल है कि, एलजेपी में हुई इस बगावत का बीजेपी के बड़े नेताओं को पता नहीं रहा होगा. चाचा पशुपति पारस की बगावत के बाद एलजेपी में अकेले पड़े चिराग पासवान कहते हैं कि मेरे ही परिवार के सदस्यों ने मुझे छोड़ दिया तो मैं किसी को कैसे दोष दूं?

यह भी पढ़े:  ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में चूक, 14 पुलिसकर्मी निलंबित, जानिए पूरा मामला

एलजेपी की टूट के पीछे जेडीयू को ठहराया जिम्मेदार

उन्होंने कहा कि, मेरी पीठ में मेरे चाचा (पशुपति कुमार पारस), मेरे भाई (प्रिंस राज) छुरा घोंपा है. साथ ही चिराग ने एलजेपी की टूट के पीछे जेडीयू को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि, नीतीश कुमार हमेशा से ही दलित नेतृत्व को बांटने का काम किया है. वो अभी तक मेरे पिता के पीछे थे और अब मेरे विरुद्ध हैं.

अकेले चुनाव लड़ने से हमें समर्थन मिला, हम खुश हैं- चिराग

दलितों और महादलितों को विभाजित किया, जिससे अनुसूचित जातियों में एक उप-विभाजन हुआ. नीतीश कुमार दलित समाज को मजबूत होते नहीं देखना चाहते हैं. बिहार में अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर चिराग ने कहा कि, राज्य में जिस तरह से अकेले चुनाव लड़ने से हमें समर्थन मिला है, उससे हम खुश हैं.

यह भी पढ़े:  आज यूपी-बिहार के कुछ इलाकों में होगी बारिश, जानिए कहां तक पहुंच चुका है मानसून

बिहार में हर कोई नीतीश कुमार का विकल्प चाहता था और चुनाव में हमें 6 फीसदी वोट मिले हैं. एलजेपी को गठबंधन में केवल 15 सीटों की पेशकश की गई थी. अगर मैं इसके लिए राजी हो जाता, तो अगले चुनाव के समय तक एलजेपी के पास एक ही रास्ता बचता कि, वह किसी क्षेत्रीय या राष्ट्रीय पार्टी में विलय हो जाती.

गठबंधन सरकारें न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चलती हैं

इसके अलावा आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ आगे नहीं बढ़ सकते जो आपकी विचारधारा का सम्मान नहीं करता है. नीतीश कुमार किसी अन्य सहयोगी को जगह दिए बिना अपना एजेंडा तय करना चाहते हैं जबकि गठबंधन सरकारें न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चलती हैं.

यह भी पढ़े:  अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर कोरोना संक्रमण काल में मौत के आंकड़े छुपाने का आरोप

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…