बिहार : सुशासन बाबू के नाम से मशहूर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के पास मात्र 35 हजार रुपये की नकदी है. खास बात ये है कि उनकी ये नकद धनराशि साल दर साल घटती जा रही है. साल 2018 में जहां नितीश कुमार के पास 42 हजार रुपये थे. वो साल 2019 में घटकर 38,000 हजार रह गए. वर्ष 2020 में नितीश ने अपनी संपत्ति की घोेषणा की है. इसके मुताबिक अब उनके पास केवल 35 हजार रुपये बचे हैं. दिलचस्प बात ये है कि नितीश कुमार की अपेक्षा उनके बेटे निशांत कुमार काफी अमीर हैं.
हालांकि निशांत के पास पिता नितीश कुमार की अपेक्षा नकदी कम ही है. उनके पास केवल 28 हजार रुपये नकद हैं. मगर उनके बैंक खातों में एक करोड़ से अधिक की जमा और फिक्सड डिपॉजिट हैं. निशांत के अमीर होने की एक वजह पैतृक संपत्ति का उनके नाम पर होना है.
इसे भी पढ़ें : वो कवि और संत, जिन्हें सरकार खतरा मानती है
कैबिनेट विभाग की वेबसाइट पर दर्ज विवरण के मुताबिक नितीश कुमार के पास 11.32 लाख रुपये की एक फोर्ड कार है. वहीं, निशांत के पास हुंडाई कार है, जिसकी कीमत 6.40 लाख रुपये है. जेवरात के मामले में भी निशांत पिता से रईस हैं. उनके पास 20,73,500 रुपये के गहने हैं. जबकि नितीश कुमार के पास 98 हजार रुपये की तीन अंगूठियां हैं.