Uttarakhand Unlocking : तीन जिलों के लिए चारधाम यात्रा 15 से, देहरादून-काठगोदाम के बीच हफ्ते में तीन दिन विशेष ट्रेन

0
311

द लीडर। कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार धीरे धीरे unlocking की सोच रही है। चारधाम (बद्री, केदार, गंगोत्री यमुनोत्री) यात्रा 15 जून को कोविड कर्फ्यू खत्म होने के बाद पहले पहाड़ के चारधाम वाले तीन जिलों के लिए खोली जाएगी। इसके साथ ही कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने के लिए 11 जून से देहरादून से हल्द्वानी के बीच तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का भी फैसला हो गया है।

चार धाम यात्रा को लेकर प्रदेश के धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि प्रदेश सरकार लॉकडाउन हटने पर चार धाम यात्रा शुरू करेगी वर्तमान में प्रदेश में 15 जून तक ही लॉकडाउन लागू है। मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन खत्म क़रने के लिए सीएम ने जो तारीख तय की है वो सबसे पूछकर तय की है लॉकडाउन के बाद हम तीन जिलों को खोलेंगे जिसमें उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग और चमोली जिला है ताकि वहां के लोग मर्यादा और परंपराओं का निर्वाहन करते हुए पूजा करेंगे। इसमें rt-pcr नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। हालात सामान्य होने पर बाकी अन्य जिलों को भी खोल दिया जाएगा। पर्यटन मंत्री ने सोमवार इस बाबत अधिकारियों से बैठक कर ऐसा बयान जारी किया। बाद में विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अभी ऐसा फैसला लिया नहीं गया है।

उधर बरेली से पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की विज्ञप्ति के अनुसार यात्री की सुविधा के लिए काठगोदाम-देहरादून विशेष (04125) गाड़ी का संचालन शुरू किया जा रहा है। यह विशेष गाड़ी 11 जून से यह गाड़ी प्रत्येक बुधवार एवं रविवार के स्थान पर सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को काठगोदाम से चलाई जाएगी। देहरादून-काठगोदाम विशेष (04126) गाड़ी दस जून से देहरादून से चलेगी। रेलवे के वरिष्ठ प्रवक्ता के मुताबिक, यह गाड़ी प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार के स्थान पर सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बहस्पतिवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here