नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश में लगाई जा रही वैक्सीन को खरीदने की भारत सरकार की कीमत 150 रुपये प्रति डोज ही है। भारत सरकार द्वारा खरीदी गई वैक्सीन की डोज़ राज्यों को मुफ़्त में मुहैया कराई जाती रहेंगी।
यह भी पढ़ें: अनिल देशमुख के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR, कई जगहों पर छापेमारी
मुफ्त वैक्सीन की खुराक मिलना जारी रहेगा
केंद्र से राज्यों को बिल्कुल मुफ्त वैक्सीन की खुराक मिलना जारी रहेगा। मंत्रालय ने यह भी बताया कि वैक्सीन की खुराक 150 रुपये में सरकार खरीद रही है। फिलहाल देश में कोविशील्ड और कोरोना वैक्सीन की खुराकें दी जा रही हैं। जल्द ही विदेशी वैक्सीन स्पुतनिक V की खुराक देश में आ जाएगी।
It is clarified that Govt of India’s procurement price for both #COVID19 vaccines remains Rs 150 per dose.
GOI procured doses will continue to be provided TOTALLY FREE to States.@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @DDNewslive @PIB_India @mygovindia https://t.co/W6SKPAnAXw
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 24, 2021
बता दें कि, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के महामारी प्रभावित दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की और हालात का जायजा लिया। साथ ही जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश भी प्रधानमंत्री की ओर से राज्यों को दी गई।
यह भी पढ़ें: #CoronaVirus: दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीजों की मौत, दांव पर कई जिंदगियां
देश में इस साल जनवरी से वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया गया और पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,01,412 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,83,79,832 हुआ। इस क्रम में 1 मई से वैक्सीनेशन के तीसरे फेज के तहत 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए वैक्सीन की खुराक उपलब्ध होगी।
MyGovIndia ने ट्वीट कर कहा कि, रजिस्ट्रेशन की तारीख 28 अप्रैल है और इस दिन से कोविन प्लेटफार्म व आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी।
यह भी पढ़ें: देश में भयावह स्थिति, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 46 हजार 786 केस दर्ज, 2624 ने तोड़ा दम
पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,66,10,481 हुई
मंत्रालय ने जानकारी दी कि, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 3,46,786 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,66,10,481 हुई। 2,624 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,89,544 हो गई है।देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,52,940 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,38,67,997 है।