पूरे देश में 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न, कर्तव्य पथ पर भव्य परेड

0
37

द लीडर हिंदी : पूरे देश में 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. देशभर में रिपब्लिक डे का उत्साह है.इस बार गणतंत्र दिवस महिला केंद्रित है. इस बार की थीम ‘विकसित भारत और भारत-लोकतंत्र की मातृका’ है.कर्तव्य पथ पर भव्य परेड चल रही है.

90 मिनट तक इस कार्यक्रम में दुनिया भारत का दम देखेगी.राजधानी दिल्ली में आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन जारी है. इस दौरान देश की सैन्य शक्ति और महिला शक्ति का प्रदर्शन किया जा रहा ह. इससे पहले भारत की राष्ट्रपति मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया. इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गई.इस दौरान मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी मौजूद हैं.

दुनिया को सेना की रॉकेट रेजीमेंट ने दिखाई ताकत
भारतीय सेना की रॉकेट रेजीमेंट ने कर्तव्य पथ पर पिनाका रॉकेट हथियारों का प्रदर्शन किया.इस रेजीमेंट का नेतृत्व 262 फील्ड रेजीमेंट की लेफ्टिनेंट प्रियंका सेवदा ने किया.वही भारतीय सेना के टी-90 भीष्म ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया. 42 आर्मर्ड रेजीमेंट के इस दस्ते का नेतृत्व लेफ्टिनेंट फयाज सिंह ढिल्लन ने नेतृत्व किया.

फ्रांस की सैन्य टुकड़ी ने भी किया मार्च
बता दें फ्रांस की सैन्य टुकड़ी ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया . फ्रांस की टुकड़ी में म्यूजिक बैंड और मार्चिंग दस्ता शामिल है. यह दस्ता फ्रांस की सेना की सेकेंड इंफेंट्री रेजीमेंट का हिस्सा है.

कर्तव्य पथ पर सेना के घुड़सवार दल ने किया मार्च
सेना के दल 61 कैवेलरी ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया .बता दें इस घुड़सवार दल का नेतृत्व भारतीय सेना के मेजर यशदीप अहलावत ने किया. यह कैवेलरी दुनिया की एकमात्र घुड़सवार दल है.

सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर्स ने फ्लाईपास्ट किया
कर्तव्य पथ पर सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर्स ने ध्वज फॉर्मेशन में कर्तव्य पथ पर फ्लाईपास्ट किया.इसको साथ ही भारतीय सेना के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार विजेता परमवीर चक्र और अशोक चक्र से सम्मानित जाबांजों ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया .

राष्ट्रपति मुर्मू ने फहराया तिरंगा
भारत की राष्ट्रपति मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर सलामी मंच से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद राष्ट्रगान बजा और 21 तोपों की सलामी दी गई. अब कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड चल रही है.

राष्ट्रपति मुर्मू कर्तव्य पथ पहुंचीं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां कर्तव्य पथ पहुंचे. पीएम मोदी ने दोनों का स्वागत किया.राष्ट्रपति मुर्मू और फ्रांस के राष्ट्रपति बग्घी में बैठकर कर्तव्य पथ पहुंचे. अब राष्ट्रपति सलामी मंच की तरफ बढ़ रही हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कर्तव्य पथ पर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया
पीएम मोदी कर्तव्य पथ पहुंचे.इसके बाद पीएम ने पहले विभिन्न नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी कर्तव्य पथ पहुंचे , जिनका प्रधानमंत्री ने स्वागत किया.

पीएम मोदी वॉर मेमोरियल पहुंचे
प्रधानमंत्री 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीएम मोदी दिल्ली स्थित वॉर मेमोरियल पहुंचे हैं. वहां उन्होंने सेना के तीनों प्रमुखों और सीडीएस से मुलाकात की. इसके बाद पीएम मोदी ने वॉर मेमोरियल पर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.

फ्रांस के राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं
आजादी के अमृत महोत्सव पर बधाईयों का ताता लगा हुआ है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं. इमैनुएल मैक्रां गुरुवार को ही भारत पहुंच गए थे. शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में भारतीयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, ‘मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी, भारतीय लोगों, गणतंत्र दिवस की बधाई. आपके साथ खुश और गौरवान्वित हूं। चलिए उत्सव मनाते हैं.

हमारा संविधान भारतीय गणतंत्र की आत्मा है-राहुल गांधी ने लिखा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. राहुल ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा ‘स्वतंत्रता आंदोलन के सपनों को एक सूत्र में पिरोने वाला हमारा महान संविधान भारतीय गणतंत्र की आत्मा ह.संविधान के मूल सिद्धांतों की रक्षा और उनके प्रति निष्ठा ही अमर स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है. सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. जय हिंद.