CDS बिपिन रावत का तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश, अब तक 11 शव बरामद

0
415

द लीडर | तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जब यह हादसा हुआ, उस दौरान CDS बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी और सेना के अन्य अधिकारी भी हेलिकॉप्टर में मौजूद थे. हादसे के फौरन बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. सूत्रों के अनुसार, सेना के इस हेलिकॉप्टर पर कुल 14 लोग सवार थे. अब तक 11 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कुछ देर में संसद में हादसे को लेकर बयान जारी करेंगे. हादसे के फौरन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दुर्घटना से जुड़ी जानकारी दी गई.

हेलिकॉप्टर में सवार लोगों की लिस्ट :-

– जनरल बिपिन रावत
– मधुलिका रावत
– ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, SM,VSM
– लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह
– NK गुरसेवक सिंह
– NK जितेंद्र कुमार
– L/NK विवेक कुमार
– L/NK बी साई तेजा
– हवलदार सतपाल

हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ट्वीट

हेलिकॉप्टर हादसे पर कांग्रेस, बीजेपी समेत विभिन्न दलों के नेता दुख जता रहे हैं. कांग्रेस के केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने लिखा, ”हेलिकॉप्टर में सवार सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोगों की सुरक्षित होने की उम्मीद है. जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए प्रार्थना करता हूं.”

‘सभी के लिए प्रार्थना’

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि वो हेलीकॉप्टर में सवार रहे सभी लोगों के सुरक्षित होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ट्वीट

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा-CDS बिपिन रावत जी के साथ हेलीकॉप्टर की दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. मैं सभी की सुरक्षा, भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को ले जा रहे सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर व्यथित हूं. उनकी सुरक्षा और सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

‘सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं’

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा, तमिलनाडु में सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर बहुत चिंतित हूं. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनके परिवार और दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार कर्मचारियों की सुरक्षा और सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं.

सेना का सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टर है Mi-17V5

भारतीय सेना का Mi-17V5 सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टरों में से एक है. किसी भी वीवीआईपी दौरे में इसी विमान का उपयोग किया जाता है. यह डबल इंजन का हेलीकॉप्टर है, जिससे एक इंजन में खराबी आने पर दूसरे इंजन के सहारे सुरक्षित लैंडिंग कराई जा सके. इस हेलीकॉप्टर की तुलना चिनूक हेलीकॉप्टर से की जाती है.

कई उच्च अधिकारी थे मौजूद 

हेलीकॉप्टर में सेना के कई अधिकारी मौजूद थे. इसमें सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांव नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी.साई तेजा व हवलदार सतपाल मौजूद थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here