मुजफ्फरनगर की एक स्थानीय कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक संगीत सोम पर चल रहा कवाल कांड केस खम्म कर दिया है. इस मामले में बुलंदशहर हिंसा में मारे गए सब इंस्पेक्टर सुबोध सिंह, शिकायतकर्ता थे. कोर्ट ने कहा कि शिकायतकर्ता को लगातार पेश होने का नोटिस दिया जा रहा था. इसके बाद भी वे पेश नहीं हुए, इसलिए केस रद कर दिया गया है. कवाल कांड की घटना 2013 के मुजफ्फरनगर दंगें से ठीक पहले हुई थी. इस मामले में मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से विधायक संगीत सोम आरोपी थी. (BJP MLA Sangeet Som)
बरेली में कमिश्नर को कलेक्ट्रेट में कंप्यूटर पर गाने सुनते मिले बाबू, फिर दिए ये आदेश
बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को तब कलेक्ट्रेट में बाबू कंप्यूटर पर गाने सुनते मिल गए. जब वो अचानक निरीक्षण करने पहुंची थी.