कौशांबी में ब्राह्मणों के आगे बसपा ने फेंका नया पासा

0
276

द लीडर हिंदी, कौशांबी। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. बहुजन समाज पार्टी इस बार ब्राह्मण कार्ड से चुनाव जीतना चाहती है. यही वजह है कि, दलितों की राजनीति करने वाली पार्टी आज से पूरे राज्य में ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित कर रही है. बस सिर्फ बसपा ने ब्राह्मण सम्मेलन का नाम बदलकर ‘प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान में विचार गोष्ठी’ कर दिया है. इसी क्रम में कौशांबी के बसपा जिला कार्यालय में प्रबुद्ध विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें सतीश चंद्र मिश्रा ने लोगों को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत अभी भी नाजुक, सीएम योगी ने एसजीपीजीआई जा कर जाना हाल

ब्राह्मण और दलित वर्ग मिलकर बसपा की सरकार बनाएंगे-सतीश चंद्र मिश्र

प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान और सुरक्षा तरक्की को लेकर अपने सम्बोधन में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव, राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि, कौशाम्बी के ब्राह्मण लीडर हैं. उत्तर प्रदेश का ब्राह्मण और दलित वर्ग मिलकर बहन जी की सरकार बनाएंगे और बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे.

सत्ताधारी पार्टी सनातन धर्म को खत्म करने का काम कर रही

सतीश चंद्र मिश्र जी ने शिक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जनसभा में संबोधन के दौरान कहा कि, संस्कृत विद्यालय और सनातन धर्म को खत्म करने का काम सत्ताधारी पार्टी बहुत जोरों से कर रही है.

यह भी पढ़ें:  सुनंदा पुष्कर मौत मामले में अब 18 अगस्त को फैसला सुनाएगी कोर्ट

प्रदेश के संस्कृत विद्यालय बंद होने की कगार पर

उन्होंने कहा कि, प्रदेश के संस्कृत विद्यालय बंद होने की कगार पर हैं, यहां तक की प्रयागराज के करीब 19 विद्यालय बंद भी हो चुके हैं और प्रदेश के हजारों संस्कृत विद्यालय मठ बंद हो चुके हैं और कुछ बंद होने की कगार पर, संस्कृत विद्यालय के पदाधिकारियों से मिलकर मैंने उनकी समस्याओं को जाना है.

बीजेपी ने महंगाई को बढ़ाकर बुरा हाल किया

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि, परिषदीय विद्यालयों में मानदेय शिक्षकों को नहीं मिल रहा है इसके अलावा उनकी भर्ती नहीं की जा रही है. देश-प्रदेश के शिक्षित युवाओं को पहले बीजेपी सरकार ने पकौड़ा बेचने के लिए बोला और फिर तेल, घी, गैस सब के दाम बढ़ा दिए, मतलब अगर इनके बताने पर भी अगर युवा पकौड़ा भी बेचने जाए तो बेंच नहीं सकता क्योंकि मंहगाई को बढ़ा-बढ़ा कर बुरा हाल कर रखा है.

यह भी पढ़ें:  किसानों के गुस्से का ‘MSP’ चुका पाएगी सरकार या फिर समाजवादी पार्टी को मालामाल करेगी विरोध की ‘फसल’

पोल खुलने पर बौखलाई बीजेपी 

कौशाम्बी में जन सभा को सम्बोधित करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि, कौशाम्बी के एक पत्रकार जो उत्तर प्रदेश का प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल चलाते हैं उन्होंने निडर होकर सच्चाई दिखा कर बीजेपी की नीतियों की पोल खोलकर रख दी. इसी से बौखलाए बीजेपी के नेताओं ने इनकम टैक्स की छापेमारी कार्यालय घर और उनके जानने वालों के घर में डलवाया लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं.

अयोध्या से हुई प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान में विचार गोष्ठी’ कार्यक्रम की शुरूआत

बता दें कि, सबसे पहले बसपा ने अपने इस ‘प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान में विचार गोष्ठी’ कार्यक्रम की शुरूआत रामनगरी अयोध्या से की थी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की अगुवाई में होने वाले इस सम्मेलन में पार्टी की कोशिश यह बताने की है कि, वह ब्राह्मणों की सबसे बड़ी हितैषी है.

यह भी पढ़ें:  तीसरी लहर से पहले राहत भरी खबर, अगस्त तक आ सकती है बच्चों की वैक्सीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here