बसपा सुप्रीमो मायावती ने महिला आरक्षण बिल का किया समर्थन,रख दी बड़ी शर्त

0
192

लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार संसद में महिला आरक्षण बिल 2023 लाने जा रही है बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस वार्ता करते हुए सभी सरकारों से सहयोग करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि हम पहले से ही इस बिल के समर्थन में हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की संख्या देखते हुए आरक्षण का प्रतिशत अगर 33 की जगह 50 होता तो भी हम इसका समर्थन करते। उम्मीद है कि संसद में इस पर चर्चा होगी।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि महिला आरक्षण बिल को जातिवादी पार्टियां आगे बढ़ते नहीं देखना चाहती हैं. इन वर्गों की महिलाओं को अलग से आरक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिए.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा हमारी पार्टी स्वागत करती है महिला आरक्षण में ओबीसी,एससी ,एसटी का अलग से कोटा निर्धारित करने की बड़ी मांग की है। सीटों को बढ़ाये जाने के लिए मायावती ने कांग्रेस पर तंज़ कसते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा महिला आरक्षण को हाशिये पर रखा है। अगर सीट बढ़ती है तो ये एक अच्छा कदम होगा

 

ये भी पढ़ें- महिला आरक्षण बिल लोक सभा मे हुआ पेश, विपक्ष ने काटा हंगामा