नई संसद के बाद अब यूपी में बनेगा नया विधानभवन, 2027 तक हो जाएगा तैयार!

0
105

Lucknow News: भारत के लोगों ने नए संसद भवन के दीदार कर लिए हैं। 19 सितंबर 2023 को नए संसद भवन में कार्यवाही भी शुरू हो गई। अब संसद की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी नया विधानसभा भवन (New Vidhansabha) बनाया जाएगा। ऐसी खबर है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpai) की जयंती का अवसर पर 25 दिसंबर को नए विधान भवन के आधारशिला रखी जा सकती है और दारुल शिफा और आसपास के क्षेत्र को मिलाकर नए भवन का निर्माण होगा जिस पर करीब 3000 करोड रुपए की लागत आने की उम्मीद है। आपको बता दें कि दिल्ली में संसद भवन के तर्ज पर यूपी में भी नया विधान भवन बनाने का फैसला किया गया है।

3000 करोड़ रुपए की लग सकती हैं लागत

2027 में जब नए विधान भवन (New Vidhansabha) का निर्माण पूरा होगा। तब पुरानी विधानसभा को बने हुए 100 साल पूरे होने को होंगे। आपको बता दें कि दिल्ली में भी केंद्र सरकार ने संसद का निर्माण कराया है। मंगलवार को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर नए संसद (New Parliament) में कामकाज का पहला दिन था और नई ससद भी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। जानकारी के मुताबिक यूपी में नए विधान भवन को बनाने में करीब 3000 करोड़ रुपए की लागत आने की उम्मीद है।

2027 तक पूरा हो सकता हैं निर्माण 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) का लक्ष्य है कि 18 विधानसभा के कम से कम एक सत्र का आयोजन नए भवन में और भविष्य में होने वाले परिसीमन को देखते हुए तो यह भवन काफी छोटा साबित होगा। ऐसे में कोशिश है कि साल 2027 से पहले इसका निर्माण पूरा कर लिया जाए। बता दें कि मौजूदा भवन का उद्घाटन साल 1928 में किया गया था। लेकिन अब जनसंख्या के हिसाब से हालात काफी बदल गए हैं। सेंट्रल विस्टा की तरह नया विधान भवन भी आधुनिक सुविधाओं और लेटेस्ट तकनीक से लैस होगा। इस भवन का निर्माण भी इस आधार पर होगा कि इसमें यूपी के संस्कृति की झलक मिले और पूरे देश में मिसाल बन सके।

 

ये भी पढ़ें- महिला आरक्षण बिल लोक सभा मे हुआ पेश, विपक्ष ने काटा हंगामा