केंद्र सरकार के इस दावे को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बताया अति दुर्भाग्यपूर्ण

द लीडर हिंदी,लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं होने का दावा किये जाने के बाद इस पर सियासत तेज हो गई है. विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर सरकार को आड़े हाथ ले रहे हैं. वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने गुरुवार को कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत न होने के केंद्र सरकार के दावे को अति दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

बसपा प्रमुख ने ट्वीट के जरिये केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘भारत में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना की दूसरी लहर में खासकर जो अफरातफरी व मौतें आदि हुईं. तो उससे निपटने के लिए केंद्र सरकार को विदेशी सहायता तक भी लेनी पड़ी, यह किसी से भी छिपा नहीं है, फिर भी ऑक्सीजन की कमी से मौतें नहीं होने का दावा करना अति दुर्भाग्यपूर्ण व अति-दुखद है.”

मायावती ने आगे कहा कि ऐसे मिथ्या बयानों से जनता में केंद्र के प्रति अविश्वास भी पैदा हो रहा है कि आगे कोरोना की तीसरी लहर अगर आई तो क्या होगा? जबकि केंद्र एवं राज्य सरकारों की भी प्राथमिकता व उत्तरदायित्व जनता के प्रति शत-प्रतिशत होना चाहिए व राजनैतिक एवं सरकारी स्वार्थ के प्रति कम.”

ये भी पढ़ें-CM योगी के प्रॉपर्टी जब्त वाले बयान पर सियासी घमासान, प्रियंका गांधी ने कही ये बात ?

बता दें कि केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में को सूचित किया कि दूसरी लहर के दौरान विशेष रूप से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की भी मौत की जानकारी नहीं दी. मंगलवार को स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी थी. उन्होंने यह भी बताया ‘‘बहरहाल, कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई थी. महामारी की पहली लहर के दौरान, इस जीवन रक्षक गैस की मांग 3095 मीट्रिक टन थी जो दूसरी लहर के दौरान बढ़ कर करीब 9000 मीट्रिक टन हो गई.’’

ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव बोले- आज 22 है… ‘बाइस में बाइसिकल’ की ओर बस 6 महीने और…

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

वक्फ विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट संसद में पेश, विपक्ष का हंगामा

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट लोकसभा और राज्यसभा के पटल पर रखी गई। लोकसभा में इसे दोपहर बाद पेश किया गया.

CM Yogi का बड़ा बयान, सस्ती लोकप्रियता के लिए Masjid को लेकर कोर्ट जा रहे लोग

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ‘सभी मस्जिदों के नीचे मंदिर नहीं खोजे जाने चाहिए’ वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।