पश्चिमी यूपी में बसपा ने 39 मुस्लिम कैंडिडेट उतारे, सपा का नुकसान या भाजपा को फायदा

0
384
BSP Muslim Candidate UP
बसपा प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव.

द लीडर : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक करीब 115 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. जो पश्चिमी यूपी के लिए है. यहां बसपा ने 39 मुस्लिम कैंडिडेट उतारे हैं. ख़ास बात ये है कि जिन सीटों पर मुस्लिम वोटरों की तादाद ठीक-ठाक है. वहीं मुस्लिम कैंडिडेट बनाया गया है. बसपा के इस दांव से समाजवादी पार्टी का चैलेंज बढ़ गया है. (BSP Muslim Candidate UP)

बिजनौर में आठ विधानसभा सीटें हैं-यहां 5 मुस्लिम प्रत्याशी बनाए हैं. इसी तरह मुरादाबाद की छह में से 5 सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट उतारे हैं. संभल में तीन, मुज़फ्फरनगर में चार मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. आपको बता दें कि पश्चिमी यूपी में सपा और रालोद गठबंधन में हैं. यहां से सपा फूंक-फूंककर क़दम उठा रही है.

महाराष्ट्र के पूर्व आइपीएस अब्दुर्रहमान कहते हैं ”पता चला है कि BSP मुसलमानों को 40 से 50% तक टिकट दे रही है. मुस्लिम बहुल सीट पर लड़ाई को त्रिकोणीय बनाकर भाजपा को फायदा पहुंचाने की साज़िश तो नहीं है. चुनावी विशेषज्ञ अपनी राय दे सकते हैं. वह सवाल करते हैं कि चुनाव प्रचार के पहले ब्राम्हण सम्मेलन करने वाली पार्टी ब्राम्हणों को बिल्कुल ही टिकट नहीं दे रही है.” (BSP Muslim Candidate UP)


इसे भी पढ़ें- 5 पूर्व सेनाध्यक्षों ने धर्म संसद को बताया घृणा सभा, सैन्य बलों को उकसाने का आरोप


1-सहारनपुर बेहट रईस मलिक
2-सहारनपुर नकुड़ साहिल ख़ान
3-सहारनपुर गंगोह नोमान मसूद

4-बिजनौर नजीबाबाद शहनवाज आलम
5-बिजनौर बढ़ापुर मुहम्मद गाजी
6-बिजनौर धामपुर कमाल अहमद
7-बिजनौर चांदपुर डॉ. शकील हाशमी
8-बिजनौर नूरपुर हाजी जियाउद्​दीन अंसारी

9-मुरादाबाद कांठ आफाक अली खां
10-मुरादाबाद ठाकुरद्वारा मुजाहिद अली
11-मुरादाबाद देहात अकील चौधरी
12-मुरादाबाद नगर इरशाद हुसैन सैफी
13-मुरादाबाद कुंदरकी हाजी चांद बाबू मलिक

14-संभल असमौली रफायतुल्ला
15-संभल शहर शकील अहमद कुरैशी
16-संभल गुन्नौर फिरोज

17-रामपुर चमरौआ अब्दुल मुस्तफा हुसैन
18-रामपुर शहर सदाकत हुसैन

19-अमरोहा नौगांव सादात सादाब खां
20-अमरोहा शहर मुहम्मद नावेजद अयाज
21-बदायूं शेखूपुर मुस्लिम खां
22-शाहजहांपुर तिलहर नवाब फैजान अली
23-शामली थानाभवन जहीर मलिक
24-मेरठ शहर मुहम्मद दिलशाद
25-बुलंदशहर नगर मोबीन कल्लू कुरैशी
26-आगरा उत्तरी सीट शब्बीर अब्बास
27-मुज़फ्फरनगर बुढ़ाना हाजी मुहम्मद अनीस
28-मुज़फ्फरनगर चरथावल सलमान सईद
29-मुज़फ्फरनगर खतौली माजिद सिद्​दीकी
30-मुज़फ्फरनगर मीरापुर मुहम्मद सालिम
31-मेरठ सिवालखास मुकर्रम अली
32-बागपत छपरौली मुहम्मद शाहीन चौधरी
33-गाजियाबाद लोनी हाजी आकिल चौधरी
34-गाजियाबाद मुरादनगर हाजी अय़्यूब इदरीशी
35-हापुड़ धौलाना वासिद प्रधान
36-हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर मुहम्मद आरिफ
37-बुलंदशहर शिकारपुर मुहम्मद रफीक
38-अलीगढ़ कोल मुहम्मद बिलाल
39-अलीगढ़ शहर रजिया खान

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here