द लीडर। बारिश के बाद एक मिट्टी के मलबे से ब्रिटिशकालीन सिक्के निकलने लगे। जिससे लोगों में सिक्कों को देखने की होड़ मच गई। यूपी के हमीरपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब बारिश के बाद एक मिट्टी के मलवे से एकाएक ब्रिटिश कालीन सिक्के निकलने लगे जिसकी जानकारी मिलते ही मौके में जमा हुए ग्रामीण मलवे से चांदी के सिक्के ढूंढने लगे। जिनको सिक्के मिले वो सिक्के लेकर फरार भी हो गए।
फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही मौके में पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन के आधिकारियों ने सिक्के बरामद कर लिये है। और मौके में पुलिस बल को तैनात कर दिया है। साथ ही साथ फरार हुए ग्रामीणों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: कोरोना का तांडव : 24 घंटे में देश में मिले 1 लाख 68 हजार नए केस, हैदराबाद में अस्पताल में बढ़ रही बच्चों की संख्या
मलबे से मिले चांदी के सिक्के
बताया जा रहा है कि, मौदहा तहसील के ग्राम नरायच के निवासी सीताराम विश्वकर्मा के घर का मलबा गांव के बाहर चंद्रावल नदी के तट पर बने डाक बंगले के सामने कुछ महीने पहले फिकवा दिया था। इसके बाद जब बारिश हुई तो मलबे में मौजूद मिट्टी पानी के साथ बह गई । और जिस मैदान में यह घर का मलबा डाला गया था वहां पर गांव का उर्स के चलते मेला लगना था जिसकी सफाई के लिए कुछ मजदूर मलबे वाली जमीन में पहुचे। तो उनको सदियों पुराने चांदी के एक नही दो नहीं बल्कि दर्जनों सिक्के मिले।
चांदी के सिक्के मिलने की खबर पूरे गांव आग की तरह फैल गई और सैकड़ों ग्रामीण चांदी के सिक्कों को ढूढंने के लिए कुदाली फावड़ा लेकर मौके पर पहुंच गये। चांदी के सिक्के मिलने की आस में मलबे की खुदाई करने लगे।
नदी के तट पर ग्रामीणों की भीड़ हुई जमा
इसकी जानकारी होते ही नदी के तट पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि जिस व्यक्ति को मौके पर चांदी के सिक्के मिले हैं वह मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: यूपी में कोरोना संक्रमण के 8334 नए मामले : प्रदेश में 33,946 एक्टिव केस, 33 हजार से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में