UP Election में सीएम योगी की शानदार जीत : जानिए करारी शिकस्त मिलने के बाद विपक्ष ने क्या कहा ?

द लीडर। यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए है. वहीं देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है. इस चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 273 सीटें मिली हैं, जबकि बहुमत के लिए 202 सीटें चाहिए. वहीं, समाजवादी पार्टी गठबंधन के खाते में 125 सीटें गई हैं.

वहीं चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, मायावती और ओवैसी समेत कई दिग्गजों की पहली प्रतिक्रिया आई हैं. यूपी में बीजेपी से मिली हार के बाद आज समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है.


यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ जीते योगी आदित्यनाथ : 7 बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

 

भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा- अखिलेश

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, यूपी की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि, भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है. भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा.

आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा. जनहित का संघर्ष जीतेगा! बता दें कि, सपा को अकेले 111 सीटों पर जीत मिली है. वहीं बीजेपी गठबंधन को 273 सीटों पर जीत मिली है.

अखिलेश ने जीते हुए विधायकों को दी बधाई

अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी से जीते विधायकों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, सपा-गठबंधन के जीते हुए सभी विधायकों को हार्दिक बधाई! सभी नये विधायक जनता की सेवा व सहायता करने की ज़िम्मेदारी शत-प्रतिशत निभाएं!

उस हर एक छात्र, बेरोज़गार युवा, शिक्षक, शिक्षामित्र, महिला, पुरानी पेंशन के समर्थक, किसान, मज़दूर और प्रोफेशनल को धन्यवाद जिसने हममें विश्वास जताया।

कांग्रेस विपक्ष का कर्तव्य जिम्मेदारी के साथ निभाएगी

वहीं यूपी चुनाव में कांग्रेस को भी करारी हार मिली है. 403 विधानसभा सीटों वाले राज्य में पार्टी सिर्फ दो सीटों पर सिमट गई. वहीं हार के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपना पहला रिएक्शन दिया है.

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा है कि, लोकतंत्र में जनता का मत सर्वोपरि है. हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मेहनत की, संगठन बनाया, जनता के मुद्दों पर संघर्ष किया लेकिन, हम अपनी मेहनत को वोट में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए.


यह भी पढ़ें:  पंजाब के सभी दिग्गज नेता सत्ता से बाहर : AAP की आंधी में उड़ गए चन्नी-सिद्धू और कैप्टन

 

उन्होंने आगे लिखा कि, कांग्रेस पार्टी सकारात्मक एजेंडे पर चलकर उप्र की बेहतरी व जनता की भलाई के लिए संघर्षशील विपक्ष का कर्तव्य पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाती रहेगी.

जानिए क्या बोलीं मायावती ?

मायावती ने यूपी चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कहा कि, कल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा की उम्मीद के विपरीत जो नतीजे आए हैं, उससे घबराकर व निराश होकर पार्टी के लोगों को टूटना नहीं है. उसके सही कारणों को समझकर और सबक सीखकर हमें अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना है और आगे चलकर सत्ता में जरूर आना है.

मायावती ने आगे कहा कि, मुस्लिम समाज बसपा के साथ तो लगा रहा परन्तु इनका पूरा वोट समाजवादी पार्टी की तरफ शिफ्ट कर गया, इससे बीएसपी को भारी नुकसान हुआ.. मुस्लिम समाज ने बार-बार आजमाई पार्टी बसपा से ज्यादा सपा पर भरोसा करने की बड़ी भारी भूल की है. बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से मायावती की पार्टी बीएसपी महज दो सीटों पर जीत हासिल कर पाई है.

ओवैसी की पार्टी का सूपड़ा ही साफ

यूपी चुनाव में ओवैसी की पार्टी का सूपड़ा ही साफ हो गया है. वहीं हार के बाद ओवैसी ने कहा कि, “मैंने तो अपने भाषण में कहा था कि समाजवादी पार्टी बीजेपी को नहीं हरा सकती, यह ऑन रिकार्ड है.

उन्होंने कहा कि, अब यूपी की गरीब जनता को समझ आ जाएगा. हम पर जो इल्जाम लगता है, लगता रहे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम राजस्थान और गुजरात में भी लड़ेंगे. ओवैसी ने आगे कहा कि,जो भी फैसला आया, हम उसकी इज्जत करते है. हम पहले ज्यादा मेहनत करेंगे. जो लोग झूठे दावे कर रहे थे, उनको भी पता लग गया कि किसका वोट कहां गया.

उन्होंने कहा कि, मैं उत्तर प्रदेश की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं कि, उन्होंने हमारे पक्ष में वोट डाला, लेकिन फैसला हमारे पक्ष में नहीं आया, कल से हम फिर से काम पर लग जाएंगे, आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी करेंगे.


यह भी पढ़ें:  Election Result 2022 : यूपी में बहुमत के साथ फिर सत्ता में लौटी भाजपा, पंजाब में AAP की ‘बल्ले-बल्ले’

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…