बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को दिए दिशा-निर्देश, कहा- कम करें दवाओं के दाम

0
191

दिल्ली | देशभर में व्याप्त कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच अब ब्लैक फंगस नामक बीमारी भी पैर पसार रहा है। इस फंगल इंफेक्शन के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ने राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि वह ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करें।

महाराष्ट्र में भी ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं। यहां अब तक इस बीमारी के करीब दो हजार से अधिक केस दर्ज किए जा चुके हैं जबिक 90 मरीजों की जान जा चुकी है। इस बीच बॉम्बे हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं की कीमतों को कम करने की जरूरत पर ध्यान देने को कहा है। साथ ही संक्रमण के इलाज के लिए जरूरी दवाओं के उत्पादन और वितरण को भी नियमित करने को कहा है।

यह भी पढ़े – कोरोना में अनाथ हुए बच्चों की ग्रेजुएशन लेवल तक मुफ्त होगी पढ़ाई: पंजाब सरकार

बॉम्बे हाईकोर्ट ने ब्लैक फंगस पर क्या कहा ?

जस्टिस अनिल बी शुक्रे और अविनाश बी घरोटे की नागपुर डिवीजन बेंच ने नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) और ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को ब्लैक फंगस की दवाओं को लेकर कुछ निर्देश दिया।

पीठ ने कहा कि दवाओं के उत्पादन के विनियमन, उनकी उत्पादन क्षमता बढ़ाने और इनके वितरण के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। पीठ ने यह भी कहा कि विभिन्न राज्यों में रिपोर्ट किए गए म्यूकोर्मिकोसिस केसों की संख्या के अनुसार उन्हें इस बीमारी की दवाओं को वितरित करने के संबंध में भी निर्देश जारी किया जाए।

यह भी पढ़े – कोरोना महामारी में हो रही मौतों पर भावुक हुए पीएम मोदी, बोले- उन सभी को मेरी श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र सरकार ने पेश की एसओपी

महाराष्ट्र सरकार ने कोर्ट के सामने 18 मई के अपने प्रस्ताव की एक प्रति पेश की, जिसमें महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना में म्यूकोर्मिकोसिस के मरीजों को भी शामिल किए जाने की बात कही गई है। एसओपी को पढ़ने के बाद पीठ ने कहा, ‘कुछ दवाएं ज्यादा जहरीली होती हैं और गुर्दे जैसे अंगों को प्रभावित करती हैं।

इस बात को ध्यान में रखते हुए हम राज्य सरकार को इन दवाओं के नुस्खे और इनके इस्तेमाल को लेकर एक विस्तृत एसओपी जारी करने का निर्देश देते हैं।’

यह भी पढ़े – महान फुटबालर डिएगो माराडोना की मौत मामले में उनके निजी चिकित्सक और नर्सिंग टीम के खिलाफ हत्या का आरोप

दवाओं की कीमतों को किफायती स्तर पर लाने को कहा

वहीं, कोर्ट का ध्यान इस ओर भी लाया गया कि म्यूकोर्मिकोसिस के इलाज के लिए जिन दवाओं का उपयोग किया जा रहा है, वे काफी महंगी हैं और इन दवाओं की मात्रा और खुराक बहुत अधिक है। इस पर कोर्ट ने कहा कि अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही तो इस बीमारी का इलाज कई मरीजों की पहुंच से बाहर हो सकता है।

पीठ ने कहा, ‘ऐसी स्थिति में यह जरूरी है कि सरकार इन दवाओं की कीमतों को किफायती स्तर पर लाने के लिए कुछ कदम उठाए।’अदालत ने आगे कहा, ‘हम एनपीपीए से इस पहलू पर गौर करने और यदि संभव हो तो इन दवाओं की कीमतों को एक किफायती स्तर तक कम करने के लिए निर्देश जारी करने का अनुरोध करेंगे।’

यह भी पढ़े – तहलका पत्रिका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल को गोवा की सेशन कोर्ट ने दुष्कर्म मामले में किया बरी

जागरूकता अभियान चलाए जाने पर जोर

म्यूकोर्मिकोसिस के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली इन सभी दवाओं की कम आपूर्ति की वजह से भी समस्या पैदा हो रही है। कोर्ट को बताया गया कि भारत में विभिन्न स्थानों पर लगभग 26 कंपनियां स्थित हैं जो म्यूकोर्मिकोसिस के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं के निर्माण में शामिल हैं।

इस पर कोर्ट ने कहा कि यह उचित होगा कि केंद्र सरकार पूरे भारत में इन दवाओं के उत्पादन और वितरण को नियंत्रित करे ताकि भविष्य में इन दवाओं की कमी न हो। वहीं, अदालत ने विदर्भ क्षेत्र के संबंध में नागपुर और अमरावती के संभागीय आयुक्तों को ब्लैक फंगस के बारे में लोगों को अवगत कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा।

यह भी पढ़े – महान फुटबालर डिएगो माराडोना की मौत मामले में उनके निजी चिकित्सक और नर्सिंग टीम के खिलाफ हत्या का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here