गाजापट्टी के आवासीय इलाके में बम धमाका, 20 से ज्यादा लोग घायल

0
437

फिलिस्तीन में हमास शासित गाजा पट्टी के एक आवासीय इलाके में बम धमाके में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। विस्फोट गाजा के सशस्त्र समूह के एक सदस्य के घर के अंदर हुआ।

फिलिस्तीन के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा, “आज सुबह बीट हनून के एक घर में विस्फोट हुआ, जिससे कई लोग घायल हो गए।”

विस्फोट के कारणों की जांच शुरू की गई, लेकिन इसे एक हादसे बतौर लिया गया है।

न्यूज एजेंसी एएफपी ने चिकित्सा स्रोतों का हवाला देकर कहा है कि घटना में 20 लोग घायल हुए हैं, जबकि उनमें से 2 की हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें – सेंट्रल बगदाद में दोहरे आत्मघाती बम धमाके में 20 की मौत, 40 से ज्यादा जख्मी

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा, विस्फोट होने कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी। विस्फोट के बारे में तुरंत कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, इसलिए ज्यादा कुछ कहना मुश्किल है।

घटना पर इजरायली सेना ने कहा कि यह आतंकवादियों के “आवासीय घरों में हथियार रखने” का नतीजा था।

मिलिट्री के अरबी भाषा के प्रवक्ता अविके अद्राई ने ट्विटर पर कहा, “घरों को आतंकवादियों की मिसाइलों और हथियारों को रखने के गोदाम बना दिया गया है, जिसकी कीमत बेगुनाह नागरिक चुकाते हैं।”

इस्लामी समूह हमास ने 2007 में गृहयुद्ध में प्रतिद्वंद्वी फिलिस्तीनी आंदोलन फतह से गाजा पर नियंत्रण हासिल कर लिया था। तब से हमास ने इज़राइल के साथ तीन युद्ध लड़े हैं, जिसके बाद से इस इलाके के तकरीबन 20 लाख लोग नाकाबंदी जैसी स्थिति में हैं।

यह भी पढ़ें – अफगानिस्तानी सुप्रीम कोर्ट की दो महिला जजों की गोली मारकर हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here