द लीडर : उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन में सुरक्षा-व्यवस्था धरी रह गई. कई जिलों में गोलीबारी-बमबारी, पथराव की घटनाएं सामने आई हैं. पत्रकारों और पुलिस के साथ मारपीट हुई.
वीडियो में पुलिस के जवान भागकर जान बचाते नजर आए हैं. कुछ जिलों में कलेक्ट्रेट-तहसील परिसर में हिंसा हुई. उन्नाव, फर्रुखाबाद, सीतापुर, कन्नौज, बुलंदशहर समेत कई और जगहों पर विवाद की खबरें सामने आई हैं.
Clash breaks out between BJP and independent candidate supporters in Sitapur during nomination filing of block president election. 3 people critically injured.
Grenades lobbed at vehicles. Four people arrested. pic.twitter.com/7uxVVFuoDW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 8, 2021
नामांकन में हिंसक घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है. सपा का आरोप है कि सिद्धार्थनगर में ब्लॉक प्रमुख का पर्चा दाखिल करने के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय पर बीजेपी समर्थकों ने हमला कर दिया. और पर्चा छीन लिया. पार्टी का आरोप है कि मंत्री सतीश द्विवेदी के इशारे पर पुलिस की मौजूदगी में ये घटना हुई है. वहीं, सीतापुर में देसी बमबारी की घटना सामने आई है. जिससे पुलिसकर्मी भी अपनी जान बचाने को भागते नजर आए.
https://twitter.com/samajwadiparty/status/1413081427902550020?s=20
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि हरदोई में भाजपा के इशारे पर ब्लॉक प्रमुख अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र फाड़ दिए गए. पार्टी ने कहा कि आयोग खुद को शर्मसार होना बंद कराए. इसलिए क्योंकि पूरी चुनाव प्रक्रिया का मजाक बना रखा है. पार्टी ने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप दोहराया है.
झांसी में पर्चा भरने से रोकने का दावा
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि झांसीके बड़गांव ब्लॉक में उसके प्रत्याशी को पर्चा भरने से रोका गया. जनता सब देख रही है. पार्टी ने कहा कि पुलिस प्रशासन के हाथों लोकतंत्र की हत्या पर आखिर चुनाव आयोग कब तक खामोश रहेगा. दमन, अत्याचार और अंहकार का जवाब जनता जरूर देगी.
समाजवादी MP आजम खान, जो सर सय्यद के एजुकेशन मिशन को आगे बढ़ाने की सजा काट रहे
फतेहपुर में पर्चा छीनने की कोशिश
सपा का आरोप है कि फतेहपुर के तेलियानी ब्लॉक परिसर में भाजपा नेता असलहा लगाकर सपा प्रत्याशी का पर्चा छीनने की कोशिश करते रहे. पुलिस की मौजूदगी में यह सब हुआ.
वहीं, श्रीवास्ती में सपा प्रत्याशी को पर्चा नहीं भरने देने को लेकर सपाई बीजेपी विधायक की गाड़ी रोेककर धरने पर बैठ गए. पुलिस ने बलप्रयोग करके सपाईयों को हटाया.
उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख की 826 सीटों पर गुरुवार यानी आज नामांकन हो रहा है. दोपहर तीन बजे तक ही नामांकन था. समाजवादी पार्टी का आरोप है कि भाजपा ने कई जिलों में उनके प्रत्याशियों को पर्चा दाखिल करने से जबरन रोका है.
राज्य में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या 75,800 के करीब है, जो 10 जुलाई को अपने-अपने क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख के चयन के लिए मतदान करेंगे. लेकिन नामांकन में ही जिस तरह से राज्य में हिंसक घटनाएं सामने आई हैं. उसने चुनाव के दिन सुरक्षा-व्यवस्था की चुनौती की आशंका पैदा कर दी है.
जिला पंचायत चुनाव से बदतर हालत
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नामांकन में भी कई जिलों में भाजपा-सपा नेताओं में विवाद हुआ था. और मारपीट के वीडियो भी सामने आए थे. लेकिन ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव में हालात और बदतर नजर आई. इसमें नेताओं की आपसी मारपीट के अलावा पत्रकार और पुलिस को भी निशाना बनाया गया.
UP : CM योगी, पूर्व CM अखिलेश-मायावती से भी ज्यादा इंटरनेट पर सर्च हुए आजम खान
जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. और सपा के हिस्से में पांच सीटें ही आई थीं. तब, सपा ने भाजपा पर धांधली का आरोप लगाया था. हालांकि भाजपा ने इन आरोपों को नकार दिया था.
राज्य के एडीजी-कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने एक बयान में कहा कि नामांकन में असलहों का ले जाना प्रतिबंधित किया गया था. पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनाती के निर्देश दिए गए थे.
वीडियोग्राफी भी कराने को कहा गया था. दोपहर 3 बजे तक जिन 825 नामांकन केंद्रों पर नामांकन हुआ. ऐसे 14 स्थान हैं, जहां घटनाएं हुई हैं. आपसी मारपीट, पर्चा छीनने की बात सामने आई है. सभी जगहों पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बरेली में सपा के तीन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद
बरेली : बरेली में समाजवादी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख पद के तीन दावेदारों को नामांकन पत्र रद होने की सूचना है. दमखोदा ब्लॉक में सपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने पर सपाई धरने पर बैठ गए हैं. बहेड़ी और भोजीपुरा ब्लॉक में भी सपा प्रत्याशियों का पर्चा रद हो गया है.