पंजाब के लुधियाना कोर्ट की दूसरी मंजिल में ब्लास्ट : अब तक दो की मौत

0
800

द लीडर | लुधियाना की एक अदालत में गुरुवार को ब्लास्ट हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए हैं. ब्लास्ट लुधियाना जिला कोर्ट के परिसर की दूसरी मंजिल के वॉशरूम में हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसे उच्च तीव्रता वाला ब्लास्ट बताया जा रहा है. कोर्ट रूम में जो रीडर्स के कमरे होते हैं, उसके करीब वॉशरूम था, वहां ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है.

जिस वक्त ये धमाका हुआ, कोर्ट परिसर में वकीलों समेत काफी लोग मौजूद थे. ब्लास्ट के बाद परिसर में हड़कंप मच गया. ब्लास्ट इतना तेज था कि नीचे की मंजिलों के शीशे टूट गए. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह ब्लास्ट किसने किया और किस चीज से अंजाम दिया. इस ब्लास्ट की वजह से पूरी इमारत को नुकसान पहुंचा है. पंजाब में आने वाले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे समय पर कोर्ट परिसर में इस तरह का ब्लास्ट लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े कर देता है.


यह भी पढ़े –यूएई के मशहूर भारतीय बिजनेसमैन और दानवीर इब्राहीम हाजी का इंतकाल, पेस एजुकेशन ग्रुप के थे संस्थापक


राष्ट्रविरोधी तत्वों की करतूत: चन्नी

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने लुधियाना कोर्ट परिसर में धमाके को राष्ट्र विरोधी तत्वों की करतूत बताया है. सीएम चन्नी ने कहा, ‘मैं लुधियाना जा रहा हूं. विधानसभा चुनाव पास होने की वजह से कुछ एंटी नेशनल तत्व ऐसा काम कर रहे हैं. सरकार पूरी तरह अलर्ट है. जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.’ इस बीच लुधियाना ब्लास्ट की एनआईए जांच का आदेश दे दिया गया है.

चलाया जा रहा है सर्च अभियान

बड़ी बात है कि गुरुवार को ही दुष्कर्म मामले में विधायक सिमरजीत सिंह बैंस सहित अन्य की पेशी भी थी. जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर तक पुलिस कमिश्नर और डीसी दफ्तर के ठीके पीछे कचहरी परिसर में सब कुछ सामन्य चल रहा था. बाद दोपहर अचानक दूसरी मंजिल पर जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद धुएं का एक गुबार उठा. इससे पहले लोग कुछ समझते, वहां भगदड़ मच गई. कुछ देर में बिलिडंग पूरी तरह से खाली हो गई. पुलिस कमिश्नर सहित सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इमारत में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

कैप्टन ने जताया शोक

लुधियाना कोर्ट में धमाके के बाद पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया कि लुधियाना कोर्ट परिसर में विस्फोट की विचलित करने वाली खबर. 2 लोगों की मौत की खबर सुनकर दुख हुआ, घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. पंजाब पुलिस को इसकी तह तक जाना चाहिए.


यह भी पढ़े –फिर सुर्खियों में उर्फी जावेद : कहा- कभी भी किसी मुस्लिम शख्स से नहीं करेंगी शादी


‘कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं’ – केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘पहले बेअदबी, अब ब्लास्ट. कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं. पंजाब के 3 करोड़ लोग इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे. हमें एक दूसरे का हाथ पकड़ कर रखना है। खबर सुनकर दुख हुआ, मृतकों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं एवं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

लोकतंत्र को गुंडातंत्र बना दिया है – सिद्धू 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”पंजाब एक है एक था एक रहेगा. पंजाब पंजाबीयत मे बंधा हुआ है. वोटो की गंदी राजनीती के लिए पहले गुरु साहिब की बेअदबी हुई. फिर बेअदबी के प्रयास हुए जो लोगो ने रोका. और अब ये ब्लास्ट हुआ. ये दर्शाता है कि किसी कम्युनिटी को डरा कर एक तरफ मोड़ा जा रहा है, जो कि पंजाब के लिए खतरनाक है. इसके शक के घेरे में एंजेसियां आ रही है. लोकतंत्र को गुंडातंत्र बना दिया है.”

‘पंजाब की सियासत में मोड़ दिखने शुरू हो गए हैं’

अमरिंदर सिंह के साथ आने से हाल ही में बीजेपी को वहां ताकत मिली है. पहली बार पंजाब में बीजेपी बड़ी ताकत के रूप में चुनाव लड़ने जा रही है. अब तक वह अकाली दल की पिछलग्गू होकर एक जूनियर पार्टनर के तौर पर चुनाव लड़ती थी. बहुत सी सीटें ऐसी हैं जहां लंबे समय से बीजेपी चुनाव ही नहीं लड़ी है. वह सीटें अकाली दल के हिस्से में रहती थीं. पंजाब की राजनीति में कई तरह के मोड़ दिखने शुरू हो गए हैं. आने वाले समय में हो सकता है इस तरह की घटनाएं तेज हों और पंजाब का जो मुख्य मुद्दा खेती-किसानी, बेरोजगारी उससे ध्यान भटकाया जा सके.’


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here