अंधेरी ईस्ट उपचुनाव से बीजेपी ने उम्मीदवार का नाम लिया वापस, शिवसेना की रुतुजा लटके का रास्ता साफ

The leader Hindi: मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा उपचुनाव के नामांकन वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के कुछ घंटे पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदवार मुर्जी पटेल का नाम वापस ले लिया. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता राज ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर सत्ताधारी दल को आग्रह को किया था कि वह अपने उम्मीदवार को इस उपचुनाव में न उतारें.

बीजेपी के मुर्जी पटेल ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. अब पटेल के हटने के साथ 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में उनकी जीत महज औपचारिकता है. वहीं बीजेपी की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रुतुजा लटके ने कहा कि वह उन सभी की ऋणी हैं जिन्होंने इस चुनाव को निर्विरोध लड़ाई बनाने के लिए काम किया. रुतुजा लटके ने कहा कि राज ठाकरे, शरद पवार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के प्रताप सरनाइक जैसे कई नेताओं ने बीजेपी से अपना नामांकन वापस लेने की अपील की. मैं उनको धन्यवाद करती हूँ और आगे की कार्रवाई के लिए मैं अपने नेता उद्धव ठाकरे से मिलूंगी.


मुहम्मद शमी का वो जादुई ओवर-1-0-4-3 और आस्ट्रेलिया पर 6 रन से भारत की जीत


बीजेपी नेता मुर्जी पटेल को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट की उम्मीदवार रुतुजा लटके के खिलाफ खड़ा किया गया था. इस सीट पर शिवसेना के विधायक राकेश लटके ने जीत दर्ज की थी, हालांकि इस साल मई में उनकी मौत हो गई जिसके कारण उपचुनाव होना है. राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने भी सभी दलों से यह सुनिश्चित करने की अपील की थी कि रुतुजा लटके को निर्विरोध चुना जाए.


मनीष सिसोदिया से CBI करेगी पूछताछ, चुनाव प्रचार अब भी जारी, घर के बाहर धारा 144


 

शरद पवार ने रविवार को रुतुजा लटके के निर्विरोध चुनाव की मांग की थी, जबकि राज ठाकरे ने डिप्टी सीएम फडणवीस से दिवंगत रमेश लटके के प्रति श्रद्धा दिखाने के लिए बीजेपी के उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारने की अपील की थी. अब महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर में मीडिा से बीजेपी ने अंधेरी ईस्ट उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है, अन्यथा हम चुनाव जीत सकते थे।

 

ये भी देखें:

 

 

Related Posts

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.

सुप्रीम कोर्ट बोला- ऊर्दू विदेशी भाषा नहीं, भारत की धरती पर पैदा हुई

सुप्रीम कोर्ट का ऊर्दू भाषा को लेकर दाखिल की गई याचिका पर एक बड़ा फैसला आया है.