MP सुब्रमण्यम स्वामी की भाजपा को सलाह-कार्यालय को अस्पताल के रूप में बदलें और भारत-चीन सीमा पर रखें चौकसी

0
332
BJP MP Subramanian Swamys Office Convert Hospital Border

द लीडर : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी PM नरेंद्र मोदी सरकार के सबसे मुखर आलोचकों में से एक हैं. मोदी-शाह की भाजपा में स्वामी के सिवा कोई दूसरा नेता नहीं है, जो अपनी ही सरकार की नीतियों की खुलकर आलोचना करता हो. उनके बयानों से कई बार पार्टी असहज भी हुई है. शुक्रवार को स्वामी ने एक ऐसी ही खबर का लिंक अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है. जिसका शीर्षक है-”नरेंद्र मोदी द्वारा लाई तबाही भारत को घुटनों पर ले आई”.

इतना ही नहीं उन्होंने लिखा कि पीएमओ को फेक आइडी पर पैसा बहाने के बजाय ऐसी आलोचना का जवाब देना चाहिए. इसके साथ ही स्वामी ने शुक्रवार को पार्टी और सरकार को दो मशविरे दिए हैं. इसमें एक है कि दिल्ली स्थित भाजपा के कार्यालय को कोविड महामारी में उपचार के लिए दे देना चाहिए.


जुल्म के खिलाफ डटकर खड़े होने वाले हजरत अली का आज शहादत दिवस है, मुसलमानों को उनके किरदार से सीखने की जरूरत


 

स्वामी ने कहा कि कोरोना महामारी से पैदा हुए हालात के मद्देनजर मेरा सुझाव है कि दिल्ली में पार्टी के आठ मंजिला भवन के छह फ्लोर को अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है. बीजेपी के पास अभी अशोका रोड स्थित सरकारी बंगलों में पुराने कार्यालय हैं. पार्टी के लिए उनका इस्तेमाल किया जा सकता है.

दरअसल, भाजपा के देश के विभिन्न शहरों और जिलों में पार्टी कार्यालय हैं. कोरोना की दूसरी लहर में लगातार ये बात उठती रही है कि भाजपा को अपने पार्टी कार्यालयों को अस्पताल के रूप में परिवर्तित करना चाहिए. इसी आवाज को अब स्वामी ने उठाया है.


UP : ऑक्सीजन की कमी के कारण गांवों में लगातार लोग मर रहे हैं-भाजपा विधायक की मुख्यमंत्री से मदद की गुहार


 

उनकी दूसरी सलाह है भारत-चीन सीमा सुरक्षा की. स्वामी ने लिखा कि मुझे सूचित करना चाहिए कि संकट की इस घड़ी में चीन ने निकट भविष्य में हमले के लिए एलएसी के पार लद्दाख में अतिरिक्त पीएलए सैनिकों को भेजा है. हमारी सेना भी पूरी तरह से मुस्तैदा है और हम भी तैयार हैं. लेकिन हमें चीनी निकासी के बिना कैलाश रेंज को कभी नहीं छोड़ना चाहिए.

स्वामी ने अपने इस सुझाव के साथ एक खबर का लिंक भी साझा किया है. जिसमें भारत-चीन सीमा पर चीनी सैनिकों की सक्रियता का जिक्र किया गया है. इससे एक दिन पहले स्वामी ने पीएमओ के अधिकारियों को निशाने पर लिया था. और उन्हें सनकी तक कह दिया था.

सुब्रमण्यम स्वामी पीएमओ के अधिकारियों पर लगातार हमलवार हैं. पहले भी वे पीएमओं के अधिकारियों की मिलीभगत से अपनी छवि को खराब किए जाने का आरोप लगा चुके हैं.