लखीपमुर की गोला सीट से भाजपा विधायक अरविंद गिरी की हार्ट अटैक से मौत

Arvind Giri Gola MLA

द लीडर : उत्तर प्रदेश के तराई से एक दुखद ख़बर सामने आई है. ज़िला लखीमपुर खीरी के गोला गोकरन्नाथ से पांच बार के विधायक अरविंद गिरी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. क़रीब 65 वर्षीय अरविंद गिरी क्षेत्र में भाजपा के मज़बूत जनाधार वाले कद्​दावर नेता के तौर पर पहचाने जाते रहे हैं. उनके निधन से गोला में हज़ारों की भीड़ उमड़ पड़ी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके निधन पर शोक जताया है. (Arvind Giri Gola MLA)

एक दिन पहले ही अरविंद गिरी गोला के अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय थे. जहां विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया था. बताते हैं कि मंगलवार वह गाड़ी से जा रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा. इलाज़ के लिए उन्हें लखनऊ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अरविंद गिरी की मौत भाजपा के लिए इस इलाके में बड़ा झटका मानी जा रही है.

इसलिए, क्योंकि अरविंद गोला से लगातार विधायक चुने जाते रहे हैं. मिलनसार तो थे ही, जनता के बीच भी ख़ूब सक्रिय रहा करते थे. यही वजह है कि उनका प्रभाव केवल गोला तक ही नहीं बल्कि आस-पास की विधानसभाओं पर भी माना जाता था. (Arvind Giri Gola MLA)


इसे भी पढ़ें-भाजपा सांसद पर FIR के बाद IAS अफ़सर मंजूनाथ भजंत्री पर देशद्रोह का केस, प्रशांत भूषण बोले-ये सुप्रीमकोर्ट की अवमानना


 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शोक संदेश में कहा कि, भाजपा विधायक अरविंद गिरी का निधन बेहद दुखद है. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाए हैं. अखिलेश यादव ने भी कहा कि भाजपा विधायक अरविंद गिरी का आकस्मिक निधन बेहद दुखद है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक विधायक की मौत के बाद इस बात को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है कि लखीमपुर ज़िले में कोई हार्ट स्पेशलिस्ट नहीं है. स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पहले भी यहां मुद्​दा उठता रहा है. हालांकि जिस तरह से हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ रही हैं और लोग अस्मय ही मौत की आगोश में समा रहे हैं. विधायक की मौत के बाद हार्ट अटैक के बढ़ते संकट ने एक बार फिर सेहत के प्रति सचेत रहने को लेकर लोगों का ध्यान खींचा है. (Arvind Giri Gola MLA)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)