वोट डालने रामपुर पहुंचे BJP नेता मुख्तार अब्बास नकवी, कहा- इस बार का चुनाव नवाबे ए आज़म से मुक्त है

0
8

द लीडर हिंदी: आखिरकार आज मतदान की वो घड़ी आ ही गई. 5 सालों से जिसका इतंजार था.पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल यानि आज मतदान जारी है.आज वोटर्स 80 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर रहे है. 9 जिलों की 8 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में पूरा कराया जा रहा है. शुक्रवार सुबह 7 बजे से आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया को शुरू कराया गया. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

पहले चरण में यूपी की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना सुरक्षित, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत समेत 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है. प्रथम चरण का यह चुनाव दिग्गजों की साख का सवाल बन गया है. इसमें मतदान प्रतिशत बढ़ाना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. वही यूपी की आठ सीटो की बात करें तो इन सभी सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. लोकसभा चुनाव में यूपी के रामपुर की सियासत काफी अहम मानी जा रही है.

जानिए मुख्तार अब्बास नकवी ने चुनाव और विपक्ष पर क्या कहा..
रामपुर में हर साल बीजेपी (BJP के पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी वोट डालने आते हैं. इस बात भी मुख्तार अब्बास नकवी मतदान करने के लिए रामपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य साफ है, हम अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी मेहनत और लगन से लगे हुए हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश जिस तरह से आगे बढ़ा है उससे लोगों के मन में अलग तरह का उत्साह बढ़ा है.

देश में तमाम तरह की समस्याओं के बाद भी पीएम मोदी ने सुशासन की धाक को बनाए रखा है. पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा और समृद्धि के आगे बढ़ाने का काम किया है.इसके बीच उन्होंने BSP और कांग्रेस पर निशाना भी साधा. उन्होंने हाल ही में हुए BSP और कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनावी सीटों पर अपना स्टेटमेंट जारी किया जिसपर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस बार का चुनाव नवाबे ए आज़म से मुक्त है.