लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज, 21 राज्यों की 102 सीटों पर हो रही वोटिंग

0
8

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज यानी 19 अप्रैल शुरू हो गया है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर आज मतदान चल रहा है.कुल संसदीय क्षेत्रों के 19 फीसदी सीटों पर मतदान जारी है.मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. 44 दिनों की लोकतांत्रिक यात्रा एक जून तक चलेगी. चार जून को नतीजे घोषित होंगे.

इसमें राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, असम और महाराष्ट्र में 5, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है. अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम में विधानसभा की 92 सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं.

इसके अलावा तमिलनाडु (39), मेघालय की (2), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), अंडमान निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) की सभी लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है. सभी मतदान बुथ पर सुरक्षा के कड़े इतंजाम किये गए है. सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग में उत्साह से देखने को मिल रही है.