Bareilly News : भाजपा नेता ने सिपाही के बेटे पर पिस्टल से बरसाईं गोली

द लीडर : यूपी के ज़िला बरेली में चुनाव के बाद अपराध बढ़ गए हैं. पिछले दो दिन की ही बात करें तो कई संगीन घटनाएं हुईं. मानसिक अस्पताल में टेलर की हत्या करके शव को जला दिया गया. वसूली की कोशिश करने वाला दिल्ली पुलिस का फ़र्जी दारोग़ा पकड़ा गया. इन सबके बीच सुभाषनगर में बड़ी वारदात हुई. (Fire on Constables Son)

भाजपा नेता ने अपनी इनोवा कार से बाइक टकरा जाने पर लाइसेंसी असलहा से सरेआम फायरिंग कर दी. दो गोलियां लगने से सिपाही महावीर के बेटे हिमेश की हालत नाज़ुक है. एक गोली कोख से आरपार हो गई और दूसरी पीठ में फंसी है, जिसे निकालने के लिए प्राइवेट अस्पताल में आपरेशन किया जा रहा है. पुलिस ने हरकत में आते हुए भाजपा नेता को गिरफ़्तार कर लिया है. तमाम सिफ़ारिशों के बाद उस पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने भी इस मामले में बयान दिया है. (Fire on Constables Son)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…