Bareilly News : निवेशकों के 30 करोड़ न लौटाने पर सहारा के एजेंट-कर्मचारी टारगेट

0
350
Bareilly News Sahara Investors
सहारा इंडिया में निवेश कराने वाले एजेंट भुगतान कराने की गुहार लगाने बरेली के एसएसपी के पास पहुंचे.

द लीडर : सहारा इंडिया में निवेश कराने वाले एजेंट और कर्मचारी निवेशकों के निशाने पर आ गए हैं. सहारा के कर्मचारियों ने बरेली में क़रीब 30 करोड़ रुपये निवेश कराए हैं. अब जब कंपनी पैसा नहीं लौटा रही है, तो निवेशकों ने इन कर्मचारियों को पकड़ लिया. और उन्हें पैसा लौटाने का अल्टीमेटम दिया है. इससे तंग आकर सहारा के कर्मचारियों ने एसएसपी से गुहार लगाई है कि वो कंपनी से निवेशकों का पैसा वापस कराएं. (Bareilly News Sahara Investors)

सुब्रत रॉय के नेतृत्व वाली सहारा इंडिया की मुश्किलें साल 2012 से बढ़ी हैं. जब सेबी ने उसकी दो कंपनियों में कराया निवेश, निवेशकों को लौटाने का निर्देश दिया था. इसके बाद से सहारा के सामने कई और कानूनी अड़चने आईं और उसके चेयरमैन सुब्रत रॉय को जेल जाना पड़ा था. यहीं से सबसे तेजी से तरक्की कर रही सहारा इंडिया का गाड़ी डिरेल हो गई.

पिछले दिनों केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया था कि सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 232.85 लाख निवेशकों से 19400.87 करोड़ रुपये और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 75.14 लाख निवेशकों से 6380.50 करोड़ रुपये जुटाए थे. (Bareilly News Sahara Investors)


इसे भी पढ़ें-Bareilly News : सपा विधायक शहज़िल इस्लाम के चचेरे भाई की मुसीबत, बीवी ने लगाए सनसनीखेज इल्ज़ाम


सुप्रीमकोर्ट के 31 अगस्त 2012 के आदेश और उसके बाद के आदेशों के अनुसार, सहारा इंडिया ने निवेशकों से जमा की गई 25,781.37 करोड़ की मूल राशि के मुकाबले 31 दिसंबर, 2021 तक ‘सेबी-सहारा रिफंड’ खाते में 15,503.69 करोड़ रुपये जमा किए हैं.

बरेली में सहारा के कर्मचारियों ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को एक शिकायती पत्र दिया है. जिसमें बताया कि उन्होंने बरेली में निवेशकों से 30 करोड़ रुपये निवेश कराए थे. जोकि आज की तारीख में निवेशकों के मूलधन और ब्याज समेत ये धनराशि कोई 50 करोड़ हो चुकी है. लेकिन इनके भुगतान में भरोसे का अभाव दिख रहा है. (Bareilly News Sahara Investors)

कर्मचारियों ने कहा कि कंपनी से निवेशकों के भुगतान के लिए अब तक कोई धनराशि नहीं भेजी गई है. बल्कि आज की तारीख में निवेशकों से ही निवेश कराकर दूसरे निवेशकों का पैसा लौटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे निवेशकों में हताशा और आक्रोश बढ़ने लगा है. और वे कर्मचारी और कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ उतरने लगे हैं.

बरेली में सहारा इंडिया के 15 एजेंट और कर्मचारियों ने एसएसपी को ये लिखित पत्र दिया है. जिसमें मुहम्मद कलीम, राजेश कुमार, विपिन कुमार, मुहम्मद नाजिम, सुशील कुमार सक्सेना, कमल कुमार, दीपक कुमार, राम सिंह, मुन्ना लाल, दीनानाथ, तरुण कुमार, अहमद हुसैन, मुहम्मद शमीम आदि शामिल हैं. (Bareilly News Sahara Investors)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)