द लीडर : हरियाणा के मेवात में आसिफ की हत्या के आरोपियों के बचाव में, महापंचायत बुलाने वाले करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू को भाजपा ने राज्य प्रवक्ता बनाया है. भाजपा के आठ राज्य प्रवक्ताओं की सूची में अम्मू तीसरे स्थान पर हैं. उन्हें भाजपा का प्रक्ता बनाए जाने को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं.
बीती 16 मई को मेवात में आसिफ को करीब 20 लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था. इस मामले करीब 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मई के अंत में मेवात के इंद्री गांव में एक महापंचायत बुलाई गई थीए जो हत्या आरोपियों के समर्थन में थी. इसमें 50 हजार के आस-पाास भीड़ का दावा किया गया था.
महापंचायत के वक्ताओं में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू भी शामिल थे, जो एक वायरल वीडियो में भी नजर आ रहे हैं. इस महापंचायत में वक्ताओं अपने संबोधन में मुस्लिम समाज को खुलेआम धमकी देते सुने जा रहे थे.
Haryana : महापंचायत में आसिफ की हत्या का जश्न, हैरान करता तालियों का शोर
इस महापंचायत के दस दिन बाद ही भाजपा में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. अम्मू की नियुक्ति पर सामाजिक कार्यकर्ता मुहम्मद आसिफ ने सवाल उठाया है कि ‘महापंचायत में आसिफ की हत्या को जायज ठहराने वाले अम्मू को भाजपा ने प्रवक्ता पद से नवाजा है. देश में जो कोई मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाता है, वो हीरो की तरह है.’
भाजपा ने शुक्रवार को राज्य की अपनी नई टीम घोषित की थी. इसमें प्रवक्ता, सह प्रवक्ता समेत कई प्रकोष्ठों में राज्य स्तरीय पदों पर कई नए चेहरों को जगह दी गई है.