द लीडर : कोरोना महामारी के बीच बर्ड फ्लू (Bird flu) का खतरा मंडराया है. पिछले एक सप्ताह में छह राज्यों में इसकी दस्तक से कोहराम मचा है. इसमें हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली-एनसीआर और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. कानपुर के चिड़ियाघर में 10 पक्षियों की मौत के साथ ही उत्तर प्रदेश (UP) में इसके असर की पुष्टि हो गई है. जो पॉल्ट्री उद्योग (मुर्गी पालन) के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है. (Bird flu Reaches UP)
कानुपर में चिकन, अंडों की बिक्री पर रोक
कानुपर में फ्लू की पुष्टि के बाद चिकन और अंडे की बिक्री पर रोक की बात सामने आ रही हैं. स्थानीय दुकानदारों ने समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत में दुकानें बंद कराए जाने की जानकारी साझा की है.
उत्तर प्रदेश: कानपुर में जिला प्रशासन ने बर्ड फ्लू के चलते चिकन की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए हैं।
एक व्यक्ति ने बताया, "हमें तत्काल दुकानों को बंद करने को कहा गया है। अंडा और चिकन की दुकानें बंद कर दी गई हैं। यह बंदी कब तक रहेगी, अभी यह नहीं बताया गया है।" pic.twitter.com/PlzV8P0tCx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2021
संक्रमण की पुष्टि के बाद कानपुर चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया है. जांच में यहां मारे गए चार परिंदों में बर्ड फ्लू के लक्ष्ण मिले थे. कमिश्नर राजशेखर के आदेश पर चिड़ियाघर इलाके को रेड जोन घोषित किया गया है.
उत्तर प्रदेशः कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद चिड़ियाघर को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। pic.twitter.com/AzRmU3kz3G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2021
गाजीपुर में 10 पॉल्ट्री फॉर्म बंद
इससे पहले दिल्ली सरकार बर्ड फ्लू से निपटने की तैयारी में जुट गई है. लगातार पक्षियों की मौत के बाद गाजीपुर क्षेत्र के 10 पॉल्ट्री फॉर्म बंद कर दिए गए हैं. और पक्षियों के आयात पर रोक लगा दी गई है. जिलेवार निगराने की टीमें गठित की गई हैं. पक्षियों की मौत की सूचना के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
सिंघु बॉर्डर पर किसान ने की आत्महत्या तो चेन्नई में एक दूसरे किसान ने गंवाई जान
हिमाचल में मारे गए 3500 परिंदे
हिमाचल प्रदेश के पेंग क्षेत्र में बर्ड फ्लू की दहशत है. फ्लू की पुष्टि के बाद क्षेत्र में करीब 3500 पक्षियों को मारा गया है. और सरकार ने रेड अलर्ट जारी किया है. कांगड़ा क्षेत्र के 8 किलोमीटर इलाके को सील कर दिया गया है और चिकन व अंडा बिक्री पर रोक लगा दी गई है.
राजस्थान के 11 रजिलों में खलबली
बर्ड फ्लू से सर्वाधिक प्रभावित राज्य राजस्थान माना जा रहा हैं. इसके 11 जिले फ्लू की चपेट में हैं. करीब 70 पक्षियों की मौत हो चुकी है. पार्कों के पक्षियों की निगरानी के लिए समितियां गठित की गई हैं.