बिहार में कोरोना प्रतिबंधों में ढील, खुलेंगी दुकानें और दफ्तर, जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

द लीडर हिंदी, पटना। देश में अब कोरोना वायरस दम तोड़ता दिख रहा है. वहीं बिहार में कोरोना के मामले कम होने के बाद अब लोगों को राहत मिलने लगी है. सीएम नीतीश ने प्रतिबंधों में 16 जून से 22 जून तक एक हफ्ते के लिए ढ़ील देने का एलान किया है.

यह भी पढ़े: #Hajj 2021: महिलाएं अब बिना महरम कर सकती हैं हज, सऊदी अरब ने दी मंजूरी

रात 8 बजे से सुबह के 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

प्रदेश में नई गाइडलाइन के तहत नाइट कर्फ्यू शाम 8 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. बता दे कि, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. वहीं प्रदेश में दुकानें शाम के छह बजे तक खुली रहेंगी.

शाम 5 बजे तक खुलेंगे सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 

इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को शाम पांच बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गई है. राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है जिसको लेकर ये फैसल लिया गया है.

यह भी पढ़े:  कोरोना काल में महंगाई ने तोड़ी कमर, 148 जिलों में 100 के पार पेट्रोल की कीमत

सीएम नीतीश ने ट्वीट कर दी जानकारी

नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि, कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई. अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16.06.21 से 22.06.21 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे अप0 तक, दुकाने और प्रतिष्ठान 6 बजे अप0 तक खुली रहेगी. रात्रि कर्फ्यू संध्या 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा.

 

बिहार में 24 घंटे में संक्रमण से 13 मरीजों की मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 13 मरीजों की मौत हो गई. इसी के साथ इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 9,505 हो गई है. वहीं, संक्रमण के 324 नए मामले आने के साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,17,539 हो गई है.

यह भी पढ़े:  देश में घटा संक्रमण, पिछले 24 घंटे में 60,471 नए मामले, जानें अन्य राज्यों का हाल ?

नीतीश कुमार ने खुद लिया था राजधानी पटना का जायजा

बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद राजधानी पटना में निकलकर स्थितियों का जायजा लिया था. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और नियमों के पालन को लेकर अपील की थी. लगातार बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की घटती संख्या को देखते हुए अनलॉक-2 में कुछ छूट दी गई है.

यह भी पढ़े:  ऋषिगंगा के किनारे कई मीटर सड़क ध्वस्त,सेना का बनाया पुल और रैणी गाँव खतरे में, सीमा रोड बंद

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…