बिग बॉस 17′ : 28 जनवरी को ग्रैंड फिनाले, फैंस को मुनव्वर के जीतने का इंतजार

द लीडर हिंदी : कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले में दो दिन बचे हैं. ऐसे में फैंस काफी उत्साहित हैं. आखिर शो में इस सीजन की ट्रॉफी किसके हाथ लगने वाली है इस पर सब की नजर बनी है. 28 जनवरी यानी आने वाले रविवार को पता चल जाएगा कि सलमान खान किसको ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी देते हैं. फिलहाल, टॉप-5 फाइनलिस्ट में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, अरुण मोशेट्टी, अभिषेक कुमार और मन्रारा चोपड़ा पहुंचे हैं.

फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को खूब भर भर के वोट कर रहे हैं और वोटिंग लाइन्स रविवार की दोपहर तक खुली रहेंगी. इसके साथ ही इस शो में लड़ाई झगड़े भी लगातार हो रहे है. फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लड़ाई झगड़ों पर भी नजर बनाए हुए है. लेकिन बिग बॉस में झगड़े न हों ऐसा तो हो सकता है. दरअसल, शो को देखने के बाद तो यही लगता है कि पूरा शो ही झगड़े पर टिका हुआ है. ऐसे में हर खिलाड़ी अपने-अपने तरीके से अपना गेम खेल रहे हैं. इस झगड़े में कभी-कभी तो कई सीमाएं भी लांघ दी जाती हैं. लेकिन यह बिग बॉस है यहां सबकुछ चलता है.

आनेवाले रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. टॉप 5 में पहुंचने वाले सभी खिलाड़ी जीत के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में भला मुन्ना यानी मुन्नवर फारूखी कही पीछे नहीं है वे भी जीत के लिए लगातार लड़ रहे है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीधे-साधे दिखने वाला यह `मुन्ना’ शो में आने के बाद ब़ड़ा बदनाम हो चुका है. ऐसा हम नहीं, बल्कि उन्हीं की `खास’ दोस्त आयशा खान कह रही हैं. घर से बेघर होने के बाद आएशा ने मुन्नवर पर कई आरोप लगाए हैं.

उन्होंने कहा है कि मुनव्वर शो के बाहर और शो के अंदर उनसे शादी की बात कर चुके हैं. इतना ही नहीं आएशा ने यहां तक कहा है कि मुन्ना झूठे हैं और ये सब गेम के लिए कर रहे हैं. खैर, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि घर से बाहर आने के बाद मुन्ना इस पर क्या सफाई देते हैं? लेकिन कुछ भी कहो मुन्ना इस शो के विनर बनें या न बनें लेकिन बदनाम जरूर हो गए हैं.

‘बिग बॉस 17’ का आगामी एपिसोड खास होने वाला है. शो के आगामी एपिसोड को सलमान होस्ट नहीं करेंगे, बल्कि रोहित शेट्टी घरवालों की क्लास लगते नजर आने वाले हैं.

 

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

India’s Got Latent Controversy: संसदीय समिति के पास पहुंचा रणवीर इलाहाबादिया का मामला

इंडियाज गॉट लेटेंट शो इन दिनों विवादों में है। इस शो में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई अश्लील टिप्पणी ने दर्शकों और सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच गुस्से की लहर पैदा कर दी है।

ColdPlay बैंड ने कॉन्सर्ट में गाया वंदे मातरम, इंडियन फैंस को दी गणतंत्र दिवस की बधाई

ब्रिटिश पॉप-रॉक बैंड कोल्डप्ले ने 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना अब तक का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट किया।