यूपी में इन अफसरों को बड़ा इनाम : पहली बार नौ अफसर आजीवन रखेंगे पुलिस की पिस्टल !

द लीडर। पुलिस विभाग में वैसे तो जवानों और अफसरों को ट्रेनिंग के बाद हथियार दिए जाते हैं लेकिन वो ड्यूटी सेवा काल समाप्त होने पर वापस ले लिये जाते हैं। लेकिन, पहली बार यूपी के नौ अफसर-कर्मी आजीवन पुलिस विभाग से मिली पिस्टल रख सकेंगे।

जी हां, अब पुलिस विभाग से इन नौ अफसरों को ये पिस्टल शासन द्वारा उन्हें बतौर इनाम दी जाएगी, जिसे देखने के बाद उन्हें हमेशा डकैतों को मारने की दिलेरी याद रहेगी।

टीम को इनाम में तीन-तीन लाख रुपये संग पिस्टल मिलेगी

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आतंक का पर्याय बने डकैत गौरी यादव उर्फ उदयभान को मुठभेड़ में ढेर करने वाली स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम को इनाम में तीन-तीन लाख रुपये संग पिस्टल मिलेगी।


यह भी पढ़ें : नहीं थम रहा हिजाब विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से किया इनकार, कहा- मामले को संवेदनशील मत बनाओ


प्रदेश में यह पहली बार होगा कि डकैतों या बदमाशों को मारने वाली किसी टीम को इनाम में शस्त्र दिया जाएगा। पुलिस महानिदेशक द्वारा भेजी गई रिपोर्ट को अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश ने स्वीकृति दे दी है। अफसरों का मानना है कि इससे टीम का हौसला बढ़ेगा।

चित्रकूट के जंगली क्षेत्र पाठा में यहां के बहिलपुरवा थानांतर्गत बिलहरी मजरा ददरीमाफी निवासी डकैत गौरी यादव का 20 वर्ष से आतंक था। दुर्दांत डी-13 गैंग का सरगना भी था। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम और उत्तर प्रदेश में 31 व मध्य प्रदेश में 19 हत्या के अलावा लूट, डकैती, अपहरण, रंगदारी आदि के 50 से अधिक मुकदमे दर्ज थे।

कई मामलों में वांछित था गौरी

गौरी उत्तर प्रदेश में दर्ज 18 मुकदमों में वांछित था। 29 अक्टूबर को एसटीएफ को उसकी लोकेशन बहिलपुरवा के माड़ो बांध के पास ददरी जंगल में मिली थी।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ अमिताभ यश की अगुआई में नौ सदस्यीय टीम ने ददरी के जंगल में कांबिग की थी। 30 अक्टूबर की रात मुठभेड़ में करीब 50 राउंड फायरिंग के बाद टीम ने गौरी को ढेर किया था।

गौरी के पास से ये सामान हुआ था बरामद

पुलिस टीम को गौरी के पास से एके-47, एक ओल्ड माडल क्लाश्निकोव सेमी आटोमेटिक राइफल, मैगजीन, एक 312 बोर की बंदूक और बड़ी मात्रा में कारतूस मिले थे।


यह भी पढ़ें : रामपुरहाट में हिंसा पीड़ितों से मिलीं ममता : परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 6 लाख मुआवजे का एलान


टीम को इनाम की घोषणा की गई थी। अब सभी नौ सदस्यों को तीन-तीन लाख रुपये नकद और एक-एक पिस्टल दी जाएगी। पुलिस महानिदेशक की ओर से सात जनवरी 2022 को रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। जिस पर स्वीकृति भी मिल गई है।

वर्ष 2001 में गौरी का जरायम की दुनिया में हुआ था जन्म

गौरी ने अपराध की दुनिया में वर्ष 2001 में कदम रखा था। वर्ष 2005 में उस पर मध्य प्रदेश के नयागांव थानाक्षेत्र में अपहरण का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। वर्ष 2009 मंम पुलिस ने उसे बांदा के कमासिन से गिरफ्तार किया था। वर्ष 2013 में उसने दिल्ली पुलिस के दारोगा जयभगवान की हत्या की थी।

इन्हें मिलेगा इनाम

● अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार
● अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ अमिताभ यश
● निरीक्षक जय प्रकाश राय
● उप निरीक्षक अमित तिवारी
● उप निरीक्षक संतोष सिंह
● मुख्य आरक्षी राजकुमार शुक्ला
● आरक्षी शिवानंद शुक्ला
● कमांडो विनोद कुमार सिंह
● कमांडो अस्तभान यादव

असलहा मिलने से टीम का हौसला बढ़ेगा

डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि, एसटीएफ की टीम ने पांच लाख के इनामी को मुठभेड़ में मार गिराया था। पहली बार टीम को इनाम की धनराशि के साथ पिस्टल भी मिलेगी। शासन को भेजी रिपोर्ट पर स्वीकृति मिल गई है। असलहा मिलने से टीम का हौसला बढ़ेगा।


यह भी पढ़ें : उमर खालिद को नहीं मिली राहत, कड़कड़डूमा कोर्ट ने ज़मानत याचिका किया खारिज


indra yadav

Related Posts

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…

मुश्किल में फंसे अयोध्या सपा सासंद के बेटे , मारपीट करने और धमकाने का लगा आरोप, केस दर्ज

द लीडर हिंदी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद पर मारपीट करने…