सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक : कार्यक्रम में असलहा लेकर घुसा था शख्स, 7 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

0
214

द लीडर। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। जिसके बाद चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। इसके साथ ही 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के लिए पत्र लिखा गया है। बता दें कि, सीएम योगी के कार्यक्रम से पहले ऑडिटोरियम में एक शख्स लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर घुस गया। हालांकि, ड्यूटी पर मौजूद सीओ ने शख्स को देख लिया और ऑडिटोरियम से बाहर निकाल दिया। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी शख्स की पहचान कर ली गई है। इसके साथ ही इस सीएम की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।


यह भी पढ़ें: खुलफा-ए-राशिदीन मस्जिद में आतंकियों का पैसा नहीं लगा, NIA की विशेष अदालत से पांचों आरोपी डिस्चार्ज


 

सीएम के कार्यक्रम में असलहा लेकर पहुंचा शख्स

दरअसल, हुआ ये कि बुधवार को बस्‍ती में अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी के पहुंचने के ठीक 45 मिनट पहले एक शख्स लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर ऑडिटोरियम के पास घूमता नजर आया। इस मामले में 7 पुलिसकर्मी दोषी पाए गए थे, जिनमें 4 को निलंबित किया गया है। जिले के एसपी आशीष श्रीवास्‍तव ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, बाकी के 3 पुलिसकर्मियों के बारे में रिपोर्ट भेज दी गई है। विभाग इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगा।

सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक

जानकारी के मुताबिक, 19 अक्टूबर को जिले में अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम था। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए बस्ती के साथ ही अन्य जिलों के पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री के आने से करीब 45 मिनट पहले गौर ब्लॉक प्रमुख के पति/ प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ल पहुंचे। साथ में उनके छोटे भाई अमरदीप शुक्ला का रिश्तेदार जितेन्द्र पाण्डेय भी उनका लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर प्रेक्षागृह के अंदर पहुंच गया।


यह भी पढ़ें:  यूपी चुनाव में पूरी ताकत झोंक रही कांग्रेस : 23 अक्टूबर को बाराबंकी से निकलेगी प्रतिज्ञा यात्रा


 

मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी इटवा रमेश चन्द्र पांडेय उन्हें रोककर तत्काल गेट से बाहर कर पूछताछ की। आशीष श्रीवास्तव ने आगे बताया कि, यह सब जिले में सीएम योगी के हेलीकॉप्टर से उतरने से 45 मिनट पहले हुआ। शुरुआती जांच में बस्ती जिले में तैनात 4 पुलिसकर्मियों समेत 7 पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है।

 

इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

बता दें कि, मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान 1 शख्स लाइसेंसी असलहा लेकर चला गया था। गनीमत रही कि, सीओ ने असलहाधारी व्यक्ति को सतर्कता बरतते हुए बाहर निकाला था। वहीं लापरवाही बरतने वाले एस आई विंध्याचल, एस आई हरि राय, मुख्य आरक्षी शिवधनी, राम प्रकाश को निलबिंत कर दिया है। इसके साथ ही एस आई रमाशंकर मिश्रा, आरक्षी वरुण यादव, अवधेश कुमार के निलंबन के लिए एसपी ने पत्र लिखा है।


यह भी पढ़ें:  भारत में चार मुस्लिम युवाओं ने दी प्रगतिशील साहित्य आंदोलन को हवा, जिसे फैज ने तूफान में बदल दिया


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here