यूपी में बसपा को बड़ा झटका, बरेली-आंवला प्रत्याशियों के पर्चे ख़ारिज होने से खलबली

द लीडर हिंदी: बरेली में 3 तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होनी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को बड़ा झटका लगा है. बरेली लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार का एक परचा खारिज कर दिया गया है. उनके दूसरे नामांकन पत्र की जांच जारी है. वहीं आंवला के आबिद अली का भी एक परचा निरस्त हुआ है.

बरेली लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार का परचा खारिज कर दिया गया है. बसपा प्रत्याशी ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया था. शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच हो रही है.इसमें छोटेलाल का एक परचा खारिज कर दिया गया है. दूसरे की जांच जारी है. इसके साथ ही आंवला सीट के बसपा प्रत्याशी आबिद अली का एक सेट परचा खारिज हुआ है. उनके दो और परचों की जांच जारी है. वहीं आंवला से खुद को बसपा प्रत्याशी बताकर नामांकन कराने वाले सत्यवीर सिंह का परचा भी खारिज हो गया है. सत्यवीर के खिलाफ बसपा जिलाध्यक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है.

बता दें आंवला में दो कंडीडेट ने बसपा का सिंबल दाख़िल कर दिया था.इस आधार पर आबिद अली का पर्चा ख़ारिज किया जा रहा है. वही दूसरी तरफ बरेली में छोटेलाल गंगवार के नामांकन में भी कमियां पाई गई. बसपा के पदाधिकारी FIR दर्ज कराने के लिए कोतवाली पहुंचे. इस मामले पर प्रशासन की तरफ से दोपहर तीन बजे के बाद तस्वीर साफ होगी.

बसपा ने की फर्जी प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बता दें बरेली में लोकसभा चुनाव से पहले बसपा के लिये ये बहुत बड़ा झटका बताया जा रहा है. वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने पत्र जारी कर कहा कि आंवला से आबिद अली उनकी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हैं. बसपा के आंवला जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर सीडीओ को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की है. उन्होंने फर्जी बसपा प्रत्याशी सत्यवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

बसपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह का आरोप है कि सत्ता के दवाब में यहां के प्रशासनिक अधिकारी काम कर रहे हैं. हमारी बात नहीं जा रही है. हमने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में शिकायत की. सतबीर ने फर्जी तरीके से सिंबल लगाकर नामांकन दाखिल किया है. सतबीर बसपा के न तो प्रत्याशी हैं और न ही वो कभी पार्टी के सदस्य रहे हैं.

जानिए कितने प्रत्याशियों ने कराया है नामांकन
देश में इनदिनों लोकसभा चुनाव का मैदान सजा हुआ है. जिसको लेकर बरेली सीट से 28, आंवला सीट से 20 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. हालांकि, चुनावी मैदान में कितने प्रत्याशी दम दिखाएंगे यह नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद तय होगा.आखिरी दिन बरेली सीट से पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन, आंवला सीट से भी आबिद अली समेत कई अन्य ने नामांकन के दूसरे सेट दाखिल किए थे.

बरेली और आंवला सीट से आखिरी दिन 12-12 नामांकन भरे गए. इसके चलते दिन भर नामांकन के लिए आवाजाही रही. सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रहीं. अब तक दोनों लोकसभा क्षेत्र से दाखिल हुए नामांकन की जांच आज हो रही है. नाम वापसी 22 अप्रैल को होगी. इसी दिन शाम को दोनों क्षेत्रों के प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी.

  • Abhinav Rastogi

    पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

    Related Posts

    Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

    बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

    मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

    National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…