यूपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट घोषित, आधिकारिक वेबसाइटों चेक करें

0
13

द लीडर हिंदी: यूपी बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम रिजल्ट (up board result 2024) का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है.55 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार समाप्त हो चुका है.यूपी बोर्ड ने दोपहर दो बजे 10वीं व 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं.माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज (UPMSP) की ओर से बोर्ड अध्यक्ष की अध्यक्षता में यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं रिजल्ट आज दोपहर जारी कर दिए गये हैं. रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होने के बाद डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर एक्टिव हो गया है. इसके बाद आप रोल नंबर दर्ज करके अपने नतीजे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर सकते हैं.छात्र आज से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं. वे आधिकारिक वेबसाइटों upmsp.edu.in और upresults.nic.in के माध्यम से सबसे पहले चेक कर सकते हैं. साल 2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए रिकॉर्ड संख्या में 55,25,308 छात्रों ने पंजीकरण कराया. इनमें 29,47,311 हाई स्कूल के छात्र और 25,77,997 इंटरमीडिएट के छात्र शामिल हैं.

जारी हुई यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के टॉपर्स लिस्ट 
यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है. हाई स्कूल में प्राची निगम (Prachi Nigam) ने टॉप किया है, जबकि कक्षा इंटरमीडिएट की परीक्षा में शुभम वर्मा (Shubham Verma) ने टॉप किया है.

UP Board 10th 12th Result 2024
आज 20 अप्रैल को यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए छात्र इन लिंकों upmsp.edu.in और upresults.nic.in के जरिए चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन के बाद रिकॉर्ड 19 दिनों में रिजल्ट जारी कर दिया है. हाईस्कूल में 89.55 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 82.60 फीसदी छात्र पास हुए हैं.