Bareilly News : बरेली में बड़ा हादसा, मिट्टी में दबी चार महिलाएं

बरेली: यूपी के जिला बरेली में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। घर में लिपाई के लिए तालाब से मिट्टी खोदने गई, दो महिलाओं, लड़कियों के ऊपर मिट्टी की ढांग गिर गई। मामला थाना शाही के गांव कुल्चा का बताया जा रहा है। मिट्टी के नीचे गुड़िया और विद्या देवी दब गई दोनों लड़कियां बच गई। उन्होंने तालाब से निकालकर गांव वालों को खबर दी। भीड़ तालाब की तरफ दौड़ पड़ी, लोगों ने मिटटी हटाकर गुड़िया और विद्या देवी को बाहर निकाला। तब तक गुड़िया की सांस थम चुकी थी।

विद्या देवी को अस्पताल ले जय गया जहां उनकी हालात नाजुक बताई जा रही है सूचना मिलने पर पुलिस भी गांव पहुंच गई। कागज़ी कार्यवाही के बाद गुड़िया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव में एक मौत हो जान से ग्रामीण सदमे में है। गांव में इस तरह के हाथ से अक्सर पेश आते रहते हैं। इसलिए कि महिलाएं मिट्टी निचे से खोदती है और ऊपर से ढांग गिर जाति है। इन हादसों को टालने का एक ही तरीका है की महिलाओं के साथ मिट्टी लेने के लिए अकेले नहीं बल्कि पुरुषों को भी साथ जाना चाहिए। पहले देखें की नीचे खुदाई से ऊपर की मिट्टी तो नहीं गिर जाएगी।

Ansh Mathur

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…