द लीडर। जहांगीरपुरी हिंसा मामले के बाद सियासत गरमा गई है। हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा सरकार और विपक्ष पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने मुसलमानों के खिलाफ देश में जंग छेड़ रखी है, जबकि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिवसेना सरीखी विपक्षी पार्टियों के बीच बड़ा हिंदू संगठन दिखन की होड़ सी मची है।
ओवैसी ने घटनाओं को लेकर रखी अपनी राय
एक इंटरव्यू के दौरान एआईएमआईएम चीफ ने देश में होने वाली संप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखी। यह पूछे जाने पर कि आप इन घटनाओं को कैसे देखते हैं? इस पर ओवैसी बोले- बीजेपी जहां भी सत्ता में है, वहां कोई भी दिखावा नहीं बचा है। वे खुलकर दावा कर रहे हैं कि वे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ पक्षपाती रहेंगे।
यह भी पढ़ें: स्मृति दिवस: ‘जादूनगरी की बुलबुल’ शमशाद बेगम, बरकरार है इस आवाज की दीवानगी
बकौल ओवैसी ने कहा कि, बीजेपी वालों ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है। दूसरी बात, ऐसा इसलिए क्योंकि उनके सामने प्रतिस्पर्धा की राजनीति है। कांग्रेस, आप और शिवसेना भी सामने हैं और ये सब खुद को बड़ा हिंदूवादी साबित करने में लगी हैं।
घटनाओं का जिक्र करते हुए वह ओवैसी बोले कि, करौली (राजस्थान) में क्या हुआ? झारखंड में क्या हुआ? महाराष्ट्र में क्या हुआ?…यह कभी न खत्म होने वाली प्रक्रिया है। चूंकि, बाकी सभी दलों की विचारधारा अब स्पष्ट तौर पर नहीं बची है, इसलिए ये सभी कहने में लगे हैं कि वे बड़े हिंदूवादी संगठन हैं।
मीडिया ने जमीनी हकीकत को नहीं कवर किया
एआईएमआईम चीफ ने यह भी आरोप लगाया कि, बदकिस्मती से मीडिया ने जमीनी हकीकत को नहीं कवर किया। खरगोन (म.प्र) में पत्थरबाजी के शक पर जिन मुस्लिम परिवारों के घर पर बुल्डोजर चला दिया गया, उन्हें तीन-चार दिन तक खाना न नसीब हुआ। ऐसे में म.प्र में जो हुआ और बाद में दिल्ली (जहांगीरपुरी हिंसा) में जो चीजें हुईं, वे स्पष्ट उदाहरण है कि वे लोग कानून और न्याय के सिद्धातों में यकीन नहीं करते।
ओवैसी ने कहा कि, मेरे जैसे लोग जब इस तरह के एक्शन पर सवाल उठाते हैं, तब वे कहते हैं कि लोगों को पत्थरबाजी के वीडियो भी उपलब्ध हैं। अगर अब बीजेपी सभी प्रकार के अतिक्रमणों को हटाने की बात पर इतना ही मुखर है, तो Ministry of Housing and Urban Development ने साल 2019 में कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में ऐसी 1,797 कॉलोनियां हैं। मैं बीजेपी सरकार को चुनौती देता हूं। क्या वे लोग सैनिक फार्म, वसंत कुंज एन्क्लेव, छतरपुर एन्क्लेव और सैदुलाजाब एक्सटेंशन में भी बुल्डोजर वाला एक्शन लेंगे?
ओवैसी की यह टिप्पणी ऐसे वक्त पर आई है, जब देश में बुल्डोजर वाले ऐक्शन, लाउडस्पीकर पर अजान और हनुमान चालीसा व हिजाब वाले विवाद को लेकर देश में सियासत गर्माई हुई है।
यह भी पढ़ें: पैगंबर मुहम्मद की यह निशानी देखने को उमड़ा हुजूम, कई फूट-फूटकर रोए