धमाके से दहला बिहार का भागलपुर : तीन मंजिला जमींदोज, 10 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

द लीडर। बिहार के भागलपुर में शक्तिशाली धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई। धमाका गुरुवार रात हुआ। इसकी वजह से तीन मंजिला जमींदोज हो गया। आसपास के कई अन्य मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

पड़ोसियों का कहना है कि, इस मकान में बम बनाए जाते थे। यह भी कहा गया है कि, पीड़ित परिवार पटाखे बनाने का कारोबार करता है। एएनआई के अनुसार इसमें 10 लोगों की मौत होने और कई के घायल होने की खबर है।

धमाके से दो मकान क्षतिग्रस्त

धमाका तातारपुर पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ। भागलपुर के कलेक्टर सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि, धमाके की वजह से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। घटना काजवलीचक इलाके में यतीमखाने के पास हुई।


यह भी पढ़ें: बागियों पर हमलावर हुई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी : कहा- जो पार्टी छोड़कर गए है उनमें लड़ने की हिम्मत नहीं

वहीं बताया जा रहा है कि, हादसे में 12 लोग जख्मी हुए हैं। जिस मकान में धमाका हुआ, वह कोतवाली से सिर्फ 100 मीटर दूर है। भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा कि, शुरुआती जांच में बारूद, अवैध पटाखा और देसी बम से धमाके की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम की जांच के बाद तय होगा कि धमाका किस वजह से हुआ।

पीएम मोदी ने की नीतीश कुमार से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में बम धमाकों में हुई मौतों पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति प्रति संवेदना प्रकट की। पीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। घटना को लेकर पीएम मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बात की और पीड़ितों को हरसंभव मदद करने को कहा।

धमाके के बाद पूरे इलाके में भारी भीड़ जमा हुई

जानकारी के अनुसार, घटना आतिशबाज के घर गुरुवार रात 11.30 बजे हुई। धमाका इतना शक्तिशाली था कि दो मंजिला मकान के परखच्चे उड़ गए।

विस्फोट की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि, घटनास्थल से चार किलोमीटर की परिधि में आने वाले मकान में मौजूद लोगों को भूकंप जैसे झटके महसूस हुए। धमाके के बाद पूरे इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई। इस कारण पुलिस बल तैनात कर स्थिति संभालना पड़ी।

क्षतिग्रस्त इमारतों का मलबा हटाया

मलबे में दबे लोगों को तुरंत निकालकर अस्पताल भेजा गया। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई गई है। शुक्रवार को प्रशासन की टीम ने जेसीबी से जमींदोज मकान व आसपास की इमारतों के क्षतिग्रस्त इमारतों का मलबा हटाया।


यह भी पढ़ें:  अंतिम चरण में यूपी चुनाव : CM बघेल बोले- यूपी की जनता ने ‘बाबा’ को वापस भेजने का बनाया मन, अब मठ में बैठेंगे योगी जी

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…