द लीडर हिंदी : आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एमपी में बड़ा झटका लगा है. आज शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. यही नहीं सुरेश पचौरी के साथ कांग्रेस अन्य नेताओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली है. इसमें पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, पूर्व विधायक विशाल पटेल, संजय शुक्ला, सपा के पूर्व विधायक अर्जुन पलिया भी बीजेपी में शामिल. उन्होंने राजधानी भोपाल के बीजेपी दफ्तर पहुंच कर बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय, मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपी की सदस्या ले ली. सुरेश पचौरी 56 साल कांग्रेस में रहे उन्होंने कई पदों की जिम्मेदारी संभाली. अब चुनाव के ठीक पहले उनका बीजेपी में शामिल होने कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित हो रहा है.बतादें लगातार कांग्रेस को छोड़कर उनके नेता बीजेपी में शामिल हो रहे है.
कल 8 मार्च को उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता मनीष खंडूरी ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उनके भी बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं.बता दें लोकसभा चुनाव की तारीखों का किसी भी वक्त घोषणा की जा सकती है.ऐसे में कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामना पार्टी के लिये काफी नुकसान दे साबित हो सकता है. बता दें पचौरी पहले कांग्रेस में कई प्रमुख पदों पर रहे थे, जिसमें पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष का पद भी शामिल था. वह युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष भी रहे.प्रमुख आदिवासी नेता राजूखेड़ी को कांग्रेस के टिकट पर धार (अनुसूचित जनजाति) लोकसभा सीट से तीन बार – 1998, 1999 और 2009 में सांसद चुना गया था. कांग्रेस में शामिल होने से पहले, वह 1990 में बीजेपी विधायक के रूप में चुने गए थे.
बता दें पचौरी को गांधी परिवार का काफी करीबी माना जाता था. वह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री (रक्षा उत्पादन और आपूर्ति) रह चुके हैं. इसके अलावा वह देश की सबसे पुरानी पार्टी के चार बार राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं.वही दूसरी तरफ उनके साथ आए प्रमुख आदिवासी नेता राजूखेड़ी तीन बार कांग्रेस के टिकट पर धार सीट से सांसद चुने गए. सूत्रों ने बताया कि 1990 में वह भाजपा विधायक के रूप में चुने गए, लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए. धार से बीजेपी ने अभी तक कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. यह अनुसूचित जनजाति सीट है.
कांग्रेस में खुद को अपमानित मेहसूस कर रहे थे पचौरी
मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों से वे कांग्रेस में खुद को अपमानित मेहसूस कर रहे थे. अब उन्होंने सीएम मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ले ली. सुरेश पचौरी के भाजपा में शामिल होने पर मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आगे-आगे राहुल गांधी जा रहे हैं और पीछे से कांग्रेस साफ हो रही है.