23वें मुख्यमंत्री के रूप में बसवराज बोम्मई ने संभाली कर्नाटक की कमान

द लीडर हिंदी, बेंगलुरू। बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने नए सीएम को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही बसवराज राज्य के 23वें मुख्यमंत्री बन गए। वहीं शपथ ग्रहण से पहले बसवराज बोम्मई भगवान श्री मारुति मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: बिहार : ‘क्या 70 प्रतिशत पिछड़े, अतिपिछड़ों को भाजपा हिंदू नहीं मानती’-तेजस्वी यादव

येदियुरप्पा सरकार में गृह और कानून जैसे अहम मंत्रालय देख रहे थे बसवराज

बता दें कि, इससे पहले बसवराज येदियुरप्पा सरकार में गृह और कानून जैसे अहम मंत्रालय देख रहे थे. वहीं बसवराज को येदियुरप्पा को चहेता माना जाता है. बोम्मई को जनता दल से बीजेपी में लाने वाले येदियुरप्पा ही हैं. विधायक दल की बैठक में येदियुरप्पा ने ही बोम्मई के नाम का प्रस्ताव रखा.

आज शाम कैबिनेट बैठक, कोरोना-बाढ़ पर करेंगे चर्चा

वहीं कर्नाटक के नए सीएम पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई तुरंत एक्शन में आ गए. उन्होंने कहा कि, वह शाम को कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसके साथ ही राज्य में COVID-19 और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक करेंगे.

यह भी पढ़ें:  UP : बाराबंकी में बड़ा हादसा, ट्रक ने डबल डेकर बस में टक्कर मारी, 18 की मौत

येदियुरप्पा के बेहद करीबी हैं बसवराज बोम्मई

बोम्मई की छवि साफ है. साथ ही येदियुरप्पा के करीबी और चहेते भी हैं. इस वक्त बीजेपी येदियुरप्पा को नाराज करने का रिस्क नहीं उठा सकती, यही कारण है कि, येदियुरप्पा के कहे गए नाम पर मोहर लगानी पड़ी. इसे येदियुरप्पा का मास्टरस्ट्रोक कह सकते हैं क्योंकि बोम्मई येदियुरप्पा का मोहरा हैं.

बोम्मई लिंगायत चेहरा हैं और बीजेपी से तीन बार विधायक रहे हैं. लिंगायत समुदाय बीजेपी के ट्रेडिशनल वोटर्स रहे हैं और राज्य में करीब 19% है. खुद येदियुरप्पा के लिंगायत हैं. ऐसे में बीजेपी के सामने लिंगायत को चुनने की चुनौती थी.

यह भी पढ़ें:  World Nature Conservation Day: मानवता के पास ज्यादा समय नहीं है, कल बहुत देर हो जाएगी

जेडीएस से बीजेपी आए बोम्मई, पिता भी रह चुके हैं मुखयमंत्री

बोम्मई पहले जेडीएस में थे, दो बार एमएलसी रहे. 2008 में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा और तब से तीन बार विधायक रहे. उनके पिता एस आर बोम्मई भी पहले मुख्यमंत्री रहे हैं और एचडी देवगौड़ा सरकार में केंद्रीय मंत्री थे.

सोमवार को बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद मंगलवार की सुबह कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह और ऑब्जर्वर चुने गए धर्मेंद्र प्रधान और किशन रेड्डी बेंगलुरु पहुंचे. इसके बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई.

यह भी पढ़ें:  World Nature Conservation Day: जंगल हैं, तालाब-नदियां न पक्षियों का शोर, हर साल बढ़ता प्रकृति के संरक्षण का जोर

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…