द लीडर हिंदी : आजकल लगभग हर कोई यह जानने की कोशिश कर रहा है कि वो सोशल मीडिया पर मशहूर कैसे हो. फिर चाहे उसे किसी भी हद तक जाना पड़े.अपने पोस्ट पर एक लाइक्स, एक कमेंट्स और शेयर बढ़ाने के चक्कर में वो जान का खतरनाक भी मोल ले लेते है. अब इस दौड़ में पापा की परी भी निकल पड़ी है.मामला है यूपी के जिला बरेली का. जहां स्टंटबाज लड़की ने सभी के होश उड़ा के रख दिये.
पापा की परी बाइक से जोखिम भरे कारनामे करती दिखाई दे रही है. बतादें बाइक से खतरनाक स्टंट करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में स्टंट करती युवती नजर आ रही है. लड़की हाथ छोड़कर बाइक को चला रही है.वही वीडियो वायरल होने के बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत एक्स (ट्वीटर) पर की है और एसपी ट्रैफिक से लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें जब से सोशल मीडिया पर रील बनाने का दौर चल रहा है. लोग अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं .इससे उनकी जान भी जा सकती है. यहां तक कि उनकी इस हरकत से कोई दूसरा भी चोटिल हो सकता है. ऐसा ही मामला बरेली शहर के रामगंगा कॉलोनी का सामने आया है. जिसमें युवती खतरनाक स्टंट करते हुए बाइक पर नजर आ रही है. इसको लेकर भीम आर्मी के सेम मैसी नामक युवक ने बरेली पुलिस, एसपी ट्रैफिक को एक्स कर युवती के खिलाफ ख़तरनाक स्टंट करने को लेकर कार्रवाई करने की बात की है.