
द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में संजना और मुहम्मद अरशद का विवाद तूल पकड़ा ही हुआ है कि उससे दो क़दम आगे का एक और मामला सामने आ गया है. फतेहगंज पश्चिमी में उस सूरज की लाश मिली है, जो शीशगढ़ में अपने ही मुहल्ला नई बस्ती से 10 अगस्त वाले दिन एक लड़की को भगाकर ले गया था. उसकी मौत पर फतेहगंज पश्चिमी से लेकर शीशगढ़ तक हंगामा खड़ा हो गया है..