द लीडर : उत्तर प्रदेश के ज़िला बरेली का एक थाना है बहेड़ी. जहां एक हैरतअंगेज घटनाक्रम के बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने दो इंस्पेक्टरों के साथ तीन सिपाही, कुल पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस ने अपने बयान में स्पष्ट किया है कि निलंबन कार्यवाही का किसी पुलिसकर्मी की निजी ज़िंदगी से कोई संबंध नहीं है. और न ही किसी महिला पुलिसकर्मी के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही की गई है. बल्कि उत्तरदायित्वों में लापरवाही पर एक्शन हुआ है. (Baheri Police Station Firing)
अब स्टोरी के फ्लैश बैक में चलते हैं. सोमवार को बहेड़ी थाने में गोलियां तड़तड़ाई थीं. किसी अपराधी की धरपकड़ पर नहीं. बल्कि दो सिपाहियों के बीच. थाने में तैनात सिपाही मोनू और योगेश आपस में भिड़ गए. मोनू ने थाने में रखी रिवॉल्वर से दो गोलियां दाग दी. हालांकि गोलीबारी में कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन इसने घटना ने थाने के अंदर के रहस्य ज़रूर खोल दिए.
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक सिपाहियों के बीच महिला सिपाही के चक्कर में गोलियां चली हैं. थाने में बतौर मुंशी तैनात सिपाही मोनू की एक महिला सिपाही से नज़दीकियां हैं. कुछ वक़्त से दूसरे सिपाही योगेश भी उसी महिला सिपाही के क़रीब आने की कोशिश में हैं. इसी बात को लेकर मोनू और योगेश, दोनों सिपाहियों के बीच मनमुटाव चल रहा था. घटना से चार दिन पहले दोनों सिपाहियों के बीच महिला सिपाही के घर के बाहर भी मारपीट हो चुकी है. तब मामला रफादफ़ा करा दिया गया था.
इसे भी पढ़ें-यूपी : मदरसा सर्वे के ख़िलाफ़ जमीयत उलमा-ए-हिंद की संचालकों के साथ मीटिंग
लेकिन सोमवार को फिर दोनों सिपाही भिड़ गए. और नौबत मारपीट-गोलीबाज़ी तक पहुंच गई. बहेड़ी थाने में उठे बवंडर की ख़बर एसएसपी तक पहुंची तो उन्होंने फ़ौरन ही एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह को बहेड़ी भेजकर तहक़ीकात कराई. और इसके बाद इंस्पेक्टर सतेंद्र पाल सिंह, अपराध निरीक्षक अनिल कुमार, सिपाही मोनू कुमार, सिपाही मनोज कुमार और योगेश चहल को निलंबित कर दिया है. अब इस पूरे मामले में महिला सिपाही का तो कोई दोष नहीं है. इसलिए उनके ख़िलाफ कार्रवाई का कोई मामला भी नहीं बनता. (Baheri Police Station Firing)
इससे पहले भी अनुशासनहीनता को लेकर कई पुलिसकर्मियों पर निलंबन का एक्शन हो चुका है. हालांकि उन घटनाओं में पुलिसवाले सीधे इश्क़बाज़ी में मग्न पाए गए थे. पिछले दिनों ही फतेहगंज पूर्वी के एक इंस्पेक्टर महिला सिपाही से काम के अलावा दूसरी बातें करने पर लाइनहाज़िर हुए थे. तो शाहजहांपुर में तैनाती के दौरान शिकायत लेकर पहुंची महिला से इंस्पेक्टर इश्क़ कर बैठे. और बाद में जब ट्रांसफर होकर बरेली आए तो यहीं उन्हें कैंट इलाक़े में एक मकान दिला दिया. महिला भी इंस्पेक्टर के साथ ज़िंदगी बिताने लग गईं, लेकिन जब उन्हें पता लगा कि इंस्पेक्टर पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों के पिता भी. तो उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की, तो इंस्पेक्टर पर एक्शन हुआ.
हाल ही में बिजनौर के एक इंस्पेक्टर और सिपाही पत्नी के बीच चौकी चौराहा पर काफ़ी विवाद हुआ था. महिला सिपाही ने इंस्पेक्टर पति पर दूसरी महिला से संबंध रखने का आरोप लगाया था. उस मामले की जांच अभी भी जारी है.
लेकिन इस सबके बीच बहेड़ी में सिपाहियों के बीच गोलीबारी का मामला काफी चौंकाने वाला है. हथियारों से लैस सिपाही इस तरह आपा खो देंगे, शायद ही किसी ने कल्पना की हो. यही वजह है कि एसएसपी ने विवाद का हिस्सा रहे और इस मामले में लापरवाही दिखाने वाले इंस्पेक्टरों को भी निलंबित कर दिया है. (Baheri Police Station Firing)