UP : बरेली में दिव्यांग कासिम का मछली बेचना पुलिस को लगा गैर-कानूनी, लाठियों से पीटा-निलंबित

0
777
Bareilly Police Kasim Beaten
कासिम

द लीडर : उत्तर प्रदेश के बरेली में मछली बेच रहे दिव्यांग कासिम को पुलिस ने लाठियों से पीटा. इस बात के लिए कि उन्हें कासिम का मछली बेचना गैर-कानूनी लगा. आरोप है कि कमाई का आधा हिस्सा मांगा. इनकार पर कासिम पर लाठियां बरसाने लग गए. घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. (Bareilly Police Kasim Beaten)

उड़ला जागीर के 14 साल के कासिम जोकि दिव्यांग हैं. उनका एक हाथ नहीं है. मछली बेचकर गुजर-बसर करते हैं. कासिम ने बताया कि वह मछली बेच रहे थे. तभी दो पुलिस वाले आए. बोले, तुम गैर-कानूनी काम कर रहे हो. आधा पैसा मुझे भी दो. मैंने मना किया तो बहुत मारा.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि, सोशल मीडिया के जरिये एक 14 साल के बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है. हमने फौरन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. दोनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. इस तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. (Bareilly Police Kasim Beaten)


इसे भी पढ़ें-अल्ताफ संग कानून पर भरोसे का भरम भी कब्र में दफनाकर चांद मियां बोले-”हमें पुलिस से कोई शिकायत नहीं”


 

बरेली का ये घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब कासगंज में अल्ताफ की पुलिस हिरासत में मौत के मामले पर बवाल मचा है. और पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं.

हालांकि बरेली की घटना पर एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई की और साफ किया है कि इस तरह का दुर्व्यवहार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हालांकि फिर भी सवाल तो उठ ही रहे हैं कि पुलिस अल्पसंख्यक-कमजोरों के साथ कैसे पेश आ रही है. मछली बेचने पर भी किसी दिव्यांग को लाठियों से पीटने लग जाती है.

सोशल मीडिया पर कासिम की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है. और यूपी पुलिस एक बार फिर से शर्मसार हो रही है.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here