द लीडर : ग़रीब परिवार से ताल्लुक़ रखने वाले अब्दुल हन्नान की चारों ओर तारीफ़ हो रही है. जिसने भी सुना, उसके दिल से इस बच्चे के लिए दुआ निकली. उसने काम ही ऐसा किया है. गुज़रे शनिवार को ठिरिया निजावत ख़ां में रहने वाले ठेकेदार फ़िरासत हैदर ख़ान ऑटो से घर जा रहे थे. घर से थोड़ी दूर उनके हाथ से पांच लाख रुपये का नोटों से भरा बैग छूट गया. ठीक उसी वक़्त वहां से साबरी पब्लिक स्कूल का छात्र हन्नान गुज़र रहा था. (Bareilly News 5 Lakh Return)
बैग में नोट भरे देखकर हन्नान ने लौटाने के लिए ऑटो तक पहुंचने के लिए दौड़ लगा दी. लेकिन यह छोटा बच्चा तेज़ रफ़्तार ऑटो तक नहीं पहुंच पाया. तब उसने नोटों से भरा बैग घर जाकर अपनी मां तरन्नुम को दे दिया. मां ने उससे कहा कि बेटा बाहर जाकर देख, जिनकी रक़म गिरी है, तलाशने ज़रूर आएंगे. इतनी देर में मस्जिद से एलान होने लगा कि ठेकेदार फ़िरासत हैदर ख़ान के पांच लाख रुपये गिर गए हैं, किसी को मिलें तो बराये मेहरबानी लौटा दें.
मां ने हन्नान को मस्जिद भेजकर ठेकेदार को घर बुलवाया और उनका नोटों भरा बैग वापस कर दिया. नौ साल के छात्र का यह कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. स्कूल प्रबंधक साजिद ख़ान ने बताया कि हमें अपने स्टूडेंट पर फ़ख़्र है. स्कूल में समारोह के दौरान उसका सम्मान किया गया है. उससे एक साल की फ़ीस भी नहीं ली जाएगी. कोर्स और ड्रेस भी फ्री कर दिया गया है. (Bareilly News 5 Lakh Return)