Bihar News : RJD के रोज़ा इफ़्तार में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, क्या हैं राजनीतिक मायने

0
412
Nitish Kumar RJD Roza Iftar
आरजेडी के रोज़ा इफ़्तार कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तैयारियों का जायजा लेते हुए.

द लीडर : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के रोज़ा इफ़्तार कार्यक्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए हैं. आयोजन पूर्व मुख्यमंत्री रावड़ी देवी की ओर से रखा गया था. RJD और JDU दोनों धुर विरोधी दल हैं. जेडीयू-नीतीश कुमार की पार्टी है-जो NDA का हिस्सा है. नीतीश कुमार के आरजेडी के इफ्तार कार्यक्रम में शामिल होने से बिहार की राजनीति में एक बार फिर करवट लेने की अलटकलें तेज हो गई हैं. (Nitish Kumar RJD Roza Iftar)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी के रोजा इफ़्तार कार्यक्रम में ऐसे वक़्त में शामिल हुए हैं, जब रमज़ान के महीने में ही बिहार में कुछ मस्जिदों पर भगवा झंडा लगाने की घटनाएं सामने आई हैं. पिछले दिनों नीतीश कुमार ने रोज़ा इफ्तार पार्टी रखी थी. और और अब आरजेडी ने ये कार्यक्रम किया है. इसका निमंत्रण गृहमंत्री अमित शाह को भी भेजा गया था.

ख़ास बात ये है कि शुक्रवार को ही पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में झारखंड हाईकोर्ट से ज़मानत मिली है. और इसी दिन बिहार की राजनीति में ये चमत्कार हुआ कि दो विरोधी दलों के नेता एक दस्तरख़्वान पर इफ्तार के बहाने साथ बैठे. (Nitish Kumar RJD Roza Iftar)


इसे भी पढ़ें-Bareilly News : हन्नान को सड़क पर मिले 5 लाख रुपये, मस्जिद से ऐलान हुआ तो लौटा दिया सारा पैसा


 

आरजेडी के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेहमान नवाजी की. इस दौरान दोनों दलों के नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के नेता शामिल हुए हैं.

आपको बता दें कि मुस्लिम विरोधी हिंसा पर आरजेडी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, नफ़रत के खिलाफ जिसका स्टैंड क्लियर है. और इसके ख़िलाफ मुखर होकर बोल रही है. तो इसके विपरीत यूपी में समाजवादी पार्टी मुस्लिम मुद्​दों पर चुप्पी साधे रहती है. इसको लेकर यूपी में अख़िलेश यादव के ख़िलाफ मुस्लिम समाज के बीच से विरोध की आवाज़ें उठने लगी हैं.

यूपी में शुक्रवार को एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है. प्रसपा के नेता शिवपाल सिंह यादव ने सीतापुर जेल पहुंचकर रामपुर सांसद आज़म ख़ान से मुलाक़ात की. आज़म ख़ान सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज हैं. और आज़म ख़ान के नई पार्टी बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. यूपी और बिहार की राजनीति में ये दो दृश्य भविष्य में किसी बड़े सियासी उलटफेर का संकेत हैं. (Nitish Kumar RJD Roza Iftar)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)