Bareilly News : शौहर ने तलाक़ देकर बीवी के चेहरे पर डाला तेज़ाब

द लीडर : उत्तर प्रदेश के ज़िला बरेली में क़िला क्षेत्र के मुहल्ला मलूकपुर में बीवी से हैवानों सा सुलूक सामने आया है. घटना झकझोरने वाली है. शादी के दस साल बाद शौहर इसहाक़ ने पहले बीवी को तलाक़ दी. उसके बाद उस पर दवाब डाला कि जेठ के साथ निकाह और हलाला कर ले. बीवी ने इससे इन्कार कर दिया. अपने मायके चली गई. अपना और दो बच्चों का पतंग बनाकर गुज़ारा करने लगी. (Bareilly News Acid Attack)

शौहर को इतने पर भी चैन नहीं आया. उसने मंगलवार को मलूकपुर मुहल्ले में अपनी ससुराल पहुंचकर पतंग बनाने में लगी बीवी पर तेज़ाब उड़ेल दिया. इससे चेहरा और गर्दन के नीचे का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया. वो दर्द से चिल्लाने लगी. भीड़ इकट्ठा होते देख शौहर तेज़ाब डालकर फरार हो गया. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत नाज़ुक है. देखने के लिए एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज भी पहुंचे. उन्होंने सुबह ही बरेली के नये कप्तान का चार्ज संभाला है. एसएसपी ने मौक़े पर ही क़िला पुलिस को जल्द इसहाक़ को गिरफ़्तार करने के निर्देश दिए हैं. (Bareilly News Acid Attack)

Ateeq Khan

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.