
द लीडर : राजस्थान के उदयपुर से एक दिल-दहलाने देने वाली घटना सामने आई है, जहां पैग़ंबर साहब पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी का समर्थन करने को लेकर रियाज़ और उसके साथी ने कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या कर दी और इसका वीडियो बनाकर वायरल किया है. इस घटनाक्रम ने सनसनी मचा दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों को सख़्त से सख़्त सज़ा देने का आश्वासन दिया है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि इस ह्रदय विदारक घटना के पीछे जो भी लोग हैं-उन्हें कड़ी सज़ा दी जाए. कलेक्टर और एसएसपी से भी मैंने बात की है. (Rajasthan News Kanhaiyalal Riaz)
उदयपुर के कन्हैया लाल टेलर थे. उनके बच्चे ने नूपुर शर्मा के समर्थन वाली डीपी लगाई थी. आरोप है कि इसी को लेकर रियाज़ ने अपने साथी के साथ मिलकर दुकान में ही कन्हैयालाल को मौत के घाट उतार दिया. धारदार हथियारों से उनकी हत्या की और इसका वीडिया भी बनाया है. मुख्यमंत्री ने आम लोगों से अपील की है कि घटना का वीडियो शेयर न करें. इससे हत्यारोपियों के समाज में नफ़रत फैलाने की मंशा पूरी होगी.
I condemn the gruesome murder in Udaipur Rajasthan. There can be no justification for it. Our party’s consistent stand is to oppose such violence. No one can take law in their own hands. We demand that the state govt takes strictest possible action. Rule of law must be upheld 1/3
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 28, 2022
कन्हैया लाल की हत्या के ख़िलाफ मुस्लिम समुदाय की तरफ से भी आरोपियों को सख़्त सज़ा दिए जाने की मांग की जा रही है. और इसकी कड़े शब्दों में निंदा हो रही है. सोशल एक्टिविस्ट अशरफ़ हुसैन ने कहा कि कन्हैया लाल के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. (Rajasthan News Kanhaiyalal Riaz)
जाने-माने इतिहासकार इरफ़ान हबीब ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड की हम सबको निंदा करनी चाहिए और इन आतंकियों को कठोर सज़ा मिले. इसे मानवता के ख़िलाफ मानकर समुदायों के बीच शांति बनाए रखना चाहिए.
The heinous murder in Udaipur should be condemned by all and these despicable terrorists should be punished for the crime. CM @ashokgehlot51 should treat it as a crime against humanity and peace be maintained between communities. Extremely shocking.
— S lrfan Habib एस इरफान हबीब عرفان حبئب (@irfhabib) June 28, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी घटना की कड़े लफ़्ज़ों में निंदा करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की बात कही है. इस हत्याकांड ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. और राजस्थान पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है.